रात में परिवार के साथ एक्सप्रेस-वे देखने गए पटवारी के साथ शराबी युवकों ने की मारपीट, पटवारी संगठन आज देगा ज्ञापन
नामली थाने में मामले की शिकायत के बाद मारपीट करने वालों की पहचान और तलाश में जुटी पुलिस
रतलाम। रात में परिवार के साथ एक्सप्रेस-वे पर घूमने गए एक पटवारी के साथ कुछ शराबी युवकों ने मारपीट की और बीच बचाव करने आई पटवारी की पत्नी के साथ भी बदसलुकी की। घटना की जानकारी मिलने पर जिलेभर के पटवारियों में आकोश फेल गया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने भी जांच के साथ मारपीट करने वालों की तलाश शुरु कर दी है।
घटना बीती रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। पटवारी जितेंद्र अवस्थी अपनी पत्नी और बेटी के साथ भोजन करने नामली के पास एक होटल में गए थे। भोजन करने के बाद वह भोजन करने के बाद वे परिवार को एक्सप्रेस-वे दिखाने ग्राम बडोदा के पास चले गए। इसी दौरान देखा की एक्सप्रेस-वे पर करीब एक दर्जन युवक शराब पी रहे थे और गाली गलौच कर रहे थे चूंकि अवस्थी उसी क्षेत्र के पटवारी है तो उन्होने इन युवकों को ऐसा व्यवहार करने से टोका जिस पर भडक़ते हुए शराबी युवक पटवारी के साथ मारपीट करने लगे। पटवारी के मुताबिक उक्त लोगों ने उनके साथ लाठियों से भी मारपीट की तथा बचाने आई पत्नी के साथ भी झूमझटकी करते हुए अभद्र व्यवहार किया। घटना के बाद किसी तरह से पटवारी पत्नी और बेटी को लेकर वहां से भागे । भागकर नामली थाने पहुचे। पटवारी जितेंद्र अवस्थी ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया। नामली पुलिस ने पटवारी से आवेदन लेकर जांच शुरु की हैै। बताया जा रहा है कि पटवारी ने मारपीट करने वाले कुछ युवको के नाम भी पुलिस को बताए है।
पटवारी के साथ हुई मारपीट की इस घटना की खबर जिले भर के पटवारियों को मिली तो पटवारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष हेमन्त सोनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कड़ी करवाई की मांग को लेकर आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि आरोपियों की धरपकड़ के साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई नही हुई तो पटवारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।