राजस्व सलाकार समिति की बैठक संपन्न

रतलाम। महापौर श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम राजस्व सलाकार समिति की बैठक समिति प्रभारी दिलीप गांधी की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें आगामी कालिका माता नवरात्री मेले के सफल आयोजन हेतु रूप रेखा तय की गई। नगर निगम द्वारा 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित श्री कालिका माता नवरात्री मेले के सफल आयोजन हेतु समिति द्वारा अनुशंसा की गई। सायकल स्टैण्ड हेतु वाहन पार्किंग की जो राशि तय है वही राशि ठेकेदार वसूल करे इससे अधिक नहीं।
इसके अलावा 1 व्यक्ति को 1 दुकान ब्लॉक का आवंटन हो इसका विशेष ध्यान रखे जाने, तय नक्शे से अधिक दुकान नहीं लगने दी जाये, विगत वर्ष की दर में 10 प्रतिशत राशि की वृद्धि की जाये।
आयोजित बैठक में समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि नेहरू स्टेडियम के समीप मेला ग्राउण्ड का समतलीकरण नगर निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाये।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी दिलीप गांधी के अलावा समिति सदस्य श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती अनिता वसावा, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, समिति सचिव राजेन्द्र सिंह पवांर के अलावा ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी आदि उपस्थित थे।