जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन

रतलाम. मंगलवार को भोपाल में प्रदेश की बैठक में रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुराम निनामा ने मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन यादव व पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात कर रतलाम सहित पांचो विधानसभाओं की समस्याओं से अवगत कराया व निराकरण की मांग की। वही खासकर ट्राइबल क्षेत्र सैलाना विधानसभा की बात रखी। जिसमें रतलाम जिले के ग्रामीण अंचल में पानी की सख्त जरूरत है। अच्छी साइड देखकर तालाब बनाया जाय,जिससे ग्रामीण अंचल के लोग आत्म सक्षम बने,वहीं मजदूरी के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, मजदुरी करने के लिए नहीं भटकना ना पड़े। ग्रामीण क्षेत्र में प्राइमरी, हाई सेकेंडरी, स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाई जाए। वहीं हॉस्टल, छात्रावास क्षतिग्रस्त हो चुके हैं,उनकी भी नई बिल्डिंग बनाई जाए। जिले के ग्रामीण में जहां पंचायत भवन नहीं है,वहां भवन बनाए जाए एवं डिजिटल टीवी लगाई जाए। निनामा ने यह भी कहा की पंचायती राज व्यवस्था बहाल की जाए शिक्षा समिति अध्यक्ष होते हुए हमें पावर नहीं है,यह पावर भी दिए जाएं। इसी तरह उन्नीस मांगो का एक पत्र  मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष प्रस्तुत किया‌।