जावरा हुसैन टेकरी पर चूल आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

जावरा हुसैन टेकरी पर चूल आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

जावरा हुसैन टेकरी पर चूल आयोजन को लेकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
रतलाम। जावरा में  हुसैन टेकरी के सालाना चूल आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी शनिवार को जावरा में हुसैन टेकरी पर पहुंचे, व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, एसडीएम अनिल भाना सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को नियोजित ढंग से व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक ने पॉइंट चेक करते हुए आयोजन के दौरान पुलिस व्यवस्था हेतु अधीनस्थों को ताकीद की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी चूल आयोजन में प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है। संबंधित अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे जा रहे हैं। सभी अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं का ठीक से अवलोकन किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि हुसैन टेकरी पर बडी संख्या में आने वाले व्यक्तियों के अनुसार व्यवस्थाओं को सुदृढ किया जाएगा। पुख्ता तौर पर व्यवस्थाओं में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी, कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि जावरा हुसैन टेकरी के चूल आयोजन में आवश्यकता अनुसार प्रत्येक पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। नगर सुरक्षा समिति के व्यक्ति भी तैनात रहेंगे। एसपी ने बताया की अलग-अलग तीन से ज्यादा स्थानों पर वाहन पार्किंग व्यवस्था रखी गई है जो आयोजन से बाहर एरिया में रहेगी।