गढ़ कैलाश पर कल 1111 दीपशिखाओं से महाआरती होगी
-रत्नपुरी के राजा के मंदिर पर श्रावण मास में विभिन्न धार्मिक आयोजनों की धुम
रतलाम। रत्नपुरी के राजा भगवान श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर श्रावण मास महोत्सव धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति की ओर से श्रावण मास के हर सोमवार को यहां रत्नपुरी के राजा की विशेष पूजा अर्चना और श्रंृगार के साथ धार्मिक आयोजन हो रहे है। इसी श्रृंखला में 31 जुलाई सोमवार को 1111 दीपशिखाओं से महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा। आयोजन के मुख्यअतिथि नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्षा मनीषा मनोज शर्मा विशेष अतिथ रहेंगे।
समिति अध्यक्ष सतीश भारतीय ने बताया कि श्रावण सोमवार को महाआरती एवं महाप्रसादी का विशेष आयोजन बद्री व्यास, चतुर्भुज व्यास एवं उनके परिवार की ओर से रखा गया है। समिति संरक्षक सतीश राठौर, अशोक चौटाला, बलवीरसिंह राठौड़, संयोजक कैलाश झालानी, अध्यक्ष सतीश भारतीय, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, कैलाश राठौर पटेल, सूरजमल टांक, प्रदीप कटारिया, कैलाश चौहान, दिनेश राठौर,श्याम रेडा, ओमप्रकाश पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रावण सोमवार को होने वाले महाआरती और महाप्रसादी में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है। उक्त जानकारी समिति प्रवक्ता सूरजमल टांक ने दी।