भास्कर लक्षकार होंगे रतलाम जिले के नए कलेक्टर, जानिए नए कलेक्टर के बारे में, गुना

भास्कर लक्षकार होंगे रतलाम जिले के नए कलेक्टर, जानिए नए कलेक्टर के बारे में, गुना

रतलाम) । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रतलाम जिले के नए कलेक्टर के रूप में आईएएस भास्कर लक्षकार की पदस्थापना की गई है।

भास्कर लक्षकार 2010 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। आप पूर्व में मुरैना और गुना के कलेक्टर पदस्थ रह चुके हैं। वर्तमान में आप आयुक्त, सह संचालक संस्थागत वित्त एवं पदेन उप सचिव, मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग में पदस्थ थे।

कलेक्टर भास्कर लक्षकार की जन्मस्थली शिवपुरी है। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक्स से इंजीनियरिंग करने के बाद चार साल तक प्राइवेट सेक्टर में कंसलटेंट के पद पर काम किया । उसके बाद उन्होंने साल 2008 में अखिल भारतीय सेवा में अफसर बनने की सोची। एक साल तक कड़ी मेहनत के बाद 2010 में वह आईएएस अफसर बने। श्री लक्षकार व्यापंम के डायरेक्टर के पद पर रहे। साथ ही मुरैना जिले में कलेक्टर रहते उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहत्तर बनाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को दिलाने का काम किया।

गुना कलेक्टर रहते हुए शुरू की निःशुल्क कोचिंग

आईएएस भास्कर लक्षकार ने गुना कलेक्टर रहते हुए युवाओं को करियर में बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए निशुल्क कोचिंग की भी शुरुआत की थी। अपने स्तर पर सारे संसाधन जुटाकर गुना में लाइब्रेरी और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की है। श्री भास्कर के प्रयासों के नतीजे भी आए। इस कोचिंग में पढ़ने वाले छह बच्चे मप्र हाईकोर्ट की ओर से जारी हुए सिविल जज प्री में सफल हुए है।


आईएएस भास्कर लक्षकार ने गुना कलेक्टर रहते हुए युवाओं को करियर में बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए निशुल्क कोचिंग की भी शुरुआत की थी। अपने स्तर पर सारे संसाधन जुटाकर गुना में लाइब्रेरी और छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की है। श्री भास्कर के प्रयासों के नतीजे भी आए। इस कोचिंग में पढ़ने वाले छह बच्चे मप्र हाईकोर्ट की ओर से जारी हुए सिविल जज प्री में सफल हुए है।

यह कोचिंग अभी चल रही है। श्री भास्कर भी लाइब्रेरी संचालित करने वाले वॉलेंटियर के संपर्क में हैं। ऐसे में जब भी वहां कोई समस्या आती है तो वे उसे दूर भी करते हैं।