काश्यप के प्रयासों से छात्राओं का रिजल्ट सुधरा, प्रतिभावान विद्यार्थियों ने विधायक चेतन्य काश्यप को दिया धन्यवाद

काश्यप के प्रयासों से छात्राओं का रिजल्ट सुधरा, प्रतिभावान विद्यार्थियों ने विधायक चेतन्य काश्यप को दिया धन्यवाद

रतलाम। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष में प्रतिभावान छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर सभी ने इसके लिए विधायक चेतन्य काश्यप का आभार जताया। उत्तीर्ण छात्राएं समाजसेवी गोविंद काकानी के साथ श्री काश्यप से मिलने उनके निवास पर पहुंची और उनका स्वागत-अभिनंदन करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्राओं की माने तो लंबे समय तक जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तब गोविंद  काकानी को अपनी परेशानी बताई। काकानी समस्या को लेकर छात्राओं के साथ श्री काश्यप के पास समाधान हेतु पहुंचे। इस पर श्री काश्यप ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्या के जल्द निराकरण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया था। परिणाम स्वरूप आज परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर मेधावी छात्राओं ने परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की।
समाजसेवी  काकानी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय शासकीय कन्या महाविद्यालय की उक्त लगभग 80 छात्राओं में से सभी को महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम जारी होने पर अनुत्तीर्ण दर्शाया गया था। छात्राओं ने  काकानी को बताया था कि उनके भौतिकी विषय के इलेक्ट्रीसिटी, मैग्नेटिज्म एवं इलेक्ट्रोमा के सभी परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया गया। जबकि सभी ने अच्छे से पेपर दिया था और अच्छे नंबरों से पास होने की उम्मीद थी लेकिन अनुत्तीर्ण का परिणाम आने से उनका मन व्यथित है। उक्त परिणाम से उनका वर्ष बर्बाद होने के साथ ही छात्रवृत्ति भी बंद हो जाती है। छात्राओं की परेशानी सुनने के बाद वे कोई गलत कदम न उठाए इस हेतु उन्हे न्याय दिलाने के लिए काकानी द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. कटारे से मुलाकात कर समस्या के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। तत्पश्चात काकानी ने श्री काश्यप से मुलाकात कर छात्राओं की परेशानी बताई थी। इस पर श्री काश्यप ने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए उनकी भावना के अनुरूप उच्च शिक्षा विभाग से तत्काल चर्चा कर गलती को सुधारने के लिए कहा। परिणाम स्वरूप अधिकतर  छात्रा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई। श्री काश्यप के प्रयासों से सफल हुई छात्रा काकानी के साथ श्री काश्यप के निवास पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।