शहर के चौराहों पर चलने लगी MJ के नाम की चर्चा, कांग्रेस उतार सकती युवा चेहरा मयंक को मैदान में, चर्चाओं का दौर
रतलाम। विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने के बाद अब जिले वासियों की नजर कांग्रेस के उम्मीदवारों पर टिकी है, अभी तक कांग्रेस ने जिले में एक भी उम्मीदवार का नाम तय नही किया है। इसके साथ ही रतलाम सीट पर सभी की निगाहें जमी हुई है। इसी के बीच शहर के चौराहों से लेकर युवाओं के मुंह पर सिर्फ एक ही नाम आ रहा है और वह है युवा चेहरा मयंक जाट।
M.J. के नाम से मशहूर कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट को शहरवासी एक बार फिर विधायक उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं। कांग्रेस ने रतलाम शहर से अपना प्रत्याशी तो घोषित नहीं किया है, लेकिन शहर के युवा और आमजन मयंक को ही अपनी पहली पसंद बता रहे हैं। इसी को लेकर अब शहर के युवाओं के मोबाइल पर मयंक जाट के स्टेटस चालू हो गए हैं। चौराहे पर भी मयंक के नाम पर चर्चा चल पड़ी है।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव 2022 में कांग्रेस ने मयंक जाट को महापौर का उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में मयंक जाट ने जीत तो दर्ज नहीं की थी लेकिन कांग्रेस की जीत और हार का अंतर काफी हद तक काम कर दिया था। इससे अब यही कयास लगाए जा रहै है कि अगर कांग्रेस मयंक जाट को विधायक का उम्मीदवार बनाती है तो वह इस बार जीतने में कामयाब होंगे। वैसे भी कांग्रेस के पास मयंक जाट के अलावा कोई अन्य प्रभावशाली नेता मौजूद नहीं है जो मौजूदा शहर विधायक चेतन कश्यप को टक्कर दे सके। इसके अलावा कांग्रेस में जिन नाम पर चर्चा चल रही है उनमें पारस सकलेचा, प्रभु राठौड़, शैलेंद्र सिंह अठाना के नाम शामिल है।