धामनोद में चल रही थी सट्टा टेबल, सैलाना पुलिस ने पकड़ी, पांच सटोरिये गिरफ्तार, तीन फरार

धामनोद में चल रही थी सट्टा टेबल, सैलाना पुलिस ने पकड़ी, पांच सटोरिये गिरफ्तार, तीन फरार

रतलाम/सैलाना। सैलाना थाना पुलिस ने सट्टा टेबल संचालित कर सट्टा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विरुद्द की गयी कार्यवाही करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से सटटा सामग्री और नगदी जब्त की है।
सैलाना थाना प्रभारी अयुब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा तथा एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य के निर्देशन मे धामनोद में आरोपी विष्णु परिहार के मकान में बडे पैमाने पर सट्टा टेबल संचालित करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दो अलग अलग टीम बनाकर एवं सर्च वारंट प्राप्त कर आरोपी को पकडने हेतु उसके निवास पर दबिश दी गयी व उसको पकडा जिसके कब्जे दो मोबाईल फोन, एक संट्टा अंक लिखा रजिस्टर व 7350/- नगदी मिले।  सट्टा अंक लिखे रजिस्टर ( बहिखाता) को देखते कुल 10,50,000 (दस लाख पचास हजार) रुपये का हिसाब मिला। आरोपी विष्णु से एमआई फोन का लॉक खुलवाकर दोनो मोबाईल को चैक करते सट्टा अक की वाटसअप चैटिंग एवं काल रिकार्डिंग होना पाई गई। आरोपी विष्णु द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 500 रुपये रोज पर बाबु पिता बालचंद बागरी, राधेश्याम पिता भेरुलाल खराडी निवासी धामनोद को घुम-घुम कर सट्टा अंक लिखकर लोगो से रुपये लेकर मुझे मोबाईल पर सट्टा अंक उतरवाते है। युसुफ, दानिस रतलाम, विनित गेहलोत सैलाना, मुकेश कसेरा सैलाना व इकबाल निवासी सैलाना भी अपने मोबाईलो से सट्टा उतारते है। अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम ने सट्टा टेबल संचालित करने व सट्टा उतरवाने क लिए धामनोद मे बिठाया।
पुलिस ने इस मामले में विष्णु पिता बद्रीलाल परिहार जाति नाई उम्र-42 निवासी धामनोद, विनित पिता प्रितमसिह गेहलोत उम्र 35 साल निवासी राजवाडा चौक धामनोद, इकबाल शाह पिता शाबिर शाह मुस.उम्र -69 साल निवासी कालिका माता रोड सैलाना, बाबु पिता बालचंद जाति बागरी उम्र- 37  साल निवासी बागरी मोहल्ला धामनोद, राधेश्याम पिता भेरुलाल खराडी उम्र-62   साल निवासी धामनोद को गिरफ्तार किया है। और इनके खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी मुकेश पिता मांगीलाल कसेरा निवासी सैलाना, युसुफ खांन निवासी रतलाम, अशोक कटारिया निवासी आईटीआई के पास रतलाम की तलाश कर रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अय्युब खांन, उनि.आर.पी.सारस्वत, उनि.लिलियन मालवीय, प्र.आऱ. 151 हेमंत जाट, आर. सतीश परमार, सैनिक धर्मेन्द्र जाट की महती भुमिका रही।