पलसोड़ा फंटे पर बस की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत

पलसोड़ा फंटे पर बस की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत

रतलाम। सैलाना रोड पलसोड़ा फंटे के यहां बाईक पर जा रहे दो लागो क ो बस ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोंनो की मौत हो गई। दोनों पलसोड़ा गांव के ही रहने वाले थे। बस राजस्थान रोडवेज की है और तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस का घेराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे हुआ। ग्राम पालसोडा निवासी किसान धूलचंद्र राठौर अपने। हाली (नौकर) कमल के साथ मोटर साइकल पर सवार होकर अपने खेत से घर आ रहे थे। ग्राम पालसोड़ा फटे से करीब पांच सौ मीटर दूर सैलाना रोड पर थे तभी पीछे से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस क्रमांक आर जे 35 पी ए 0539 ने पीछे से टक्कर मारते हुए बुरी तरह से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकल समेत सवार दोनों व्यक्ति बस के नीचे ही कुचल गए। घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर बस से भाग निकले। बस में सवार यात्री भी बस से उत्तर कर चले गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मोके से लोगो ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी लेकिन एम्बुलेस सूचना के करीब एक घण्टे बाद पहुची। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस भी घटना स्थल पर पहुच गयी थी दोनों मृतकों के शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया गया।