अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में : चोरी के 12 वाहन जप्त : आरोपी के विरुद्ध 52 अपराध पंजीबद्ध
रतलाम। वाहन चोरी के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी के 12 वाहन जप्त किए हैं। शातिर आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग थानो में वाहन चोरी के 52 प्रकरण दर्ज है।
एसपी अमित कुमार ने आज वाहन चोरी के इस पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को जिले मे हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय मे एएसपी राकेश खाखा और जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन ने सभी जगह वाहन चैकिंग लगाना शुरु की।
वाहन चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरिया थाना बाजना हा.मु.शिवगढ को पकडने मे सफलता मिली । जिससे थाना जावरा शहर कि अलग – अलग क्षैत्रो से चोरी की गई 04 मोटर सायकले एवं अन्य थानो क्षैत्रो थाना बामनिया जिला झाबुआ , थाना जीआरपी रतलाम , थाना कोतवाली मंदसौर , थाना स्टेशन रोड रतलाम एवं राजस्थान कि कुल 08 मोटर सायकले चोरी की जप्त कि गई।
ट्रेन से चोरी करने आता है आरोपी
पुलिस के अनुसार शुभम ने पुछताछ में बताया कि वह ट्रेन से स्टेशन पर उतरता है और रेलवे प्लेटफार्म के बाहर , बस स्टैण्ड ,सुनी कालोनीयो में मास्टर की का उपयोग कर एवं लाक तोडकर बाईक चोरी करना करता था । लोगो को सस्ते दामो मे यह कहकर बेच देता था कि गिरवी की गाडीया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना सरवन, थाना जावरा सिटी, थाना कोतवाली मंदसौर, थाना माणकचौक रतलाम, थाना दिनदयाल नगर रतलाम ,थाना शिवगढ , जीआरपी रतलाम मे पुर्व से बाईक चोरी के 52 अपराध पंजीबद्ध है आरोपी के कब्जे से मास्टर कि ( KEY ) भी जप्त कि गई है । आरोपी को पुलिस रिमाण्ड मे लिया जा रहा है और भी वाहन जप्त होने कि सम्भावना है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी आदतन होने से आरोपी के पुराने प्रकरणो मे जमानत निरस्तीकरण कि कार्यवाही भी की जाएगी ।
आरोपी शुभम डामोर का आपराधिक रिकार्ड
आरोपी शुभम के विरुद्ध विभिन्न थानों में बाइक चोरी के 52 अपराध पंजीबद्ध है।
इनकी रही सराहनीय भुमिका
निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उपनिरी प्रतापसिंह भदौरिया ,उनि.रघुवीर जोशी, सउनि. रविन्द्र पुरोहित ,राजु परिहार ,मुकेश कुमार सोनगर , प्रआर.जाकिर खान , नवीन मैसी , मृदंग सातपुते ,अजय दुबे , आरक्षक सुरेन्द्रपालसिंह ,यशवन्त जाट,ललीतसिंह जगावत,रामप्रसाद मीणा,राधेश्याम चौहान , राजेश पंवार ,अभय चौहान ,जीवन विश्वकर्मा ,विवेक शर्मा ,अंतिम चौहान , सोनपाल , लक्ष्मण नागदा , नारायणसिंह तथा थाना शिवगढ के आरक्षक रवि चन्दल , थाना बाजना – आरक्षक नरवर मईडा , प्रेमसिंह एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही है।