जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधते ही बहनों की आंखों से छलक पड़े आंसू

जेल में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधते ही बहनों की आंखों से छलक पड़े आंसू

जैल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व,बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी ।

रतलाम। देश भर में रक्षाबंधन का महापर्व मनाया जा रहा है, इस दौरान कोई भी बहन अपने भाई को राखी बांधने से वंचित ना रह जाए  इसे लेकर जैल में बंद सभी कैदियों के लिए जेल अधीक्षक और जेल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व मनाया जाने की व्यवस्थाएं की गई । रतलाम सर्किल जेल में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया है, जेल की चार दिवारी में भी भाई बहन के इस पर्व को लेकर काफी अच्छे से व्यवस्थाएं जुटाई गई, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए, वही पर्व को देखते हुए आज खास भोजन का भी आयोजन किया गया।

रक्षाबंधन के पर्व पर रतलाम के सर्किल जेल पर सुबह से बहने अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंच गई, अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहने जब अपने भाइयों से मिली तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने रोते हुए अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।
किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसे लेकर भी जेल प्रशाशन द्वारा आईडी प्रूफ चेक करने के बाद जेल के अंदर राखी बांधने वाली बहनों को पहुचाया गया। 

उल्लेखनीय है कि गृह विभाग द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधने के लिए अलग से व्यवस्था करने के आदेश दिये गए थे। जिसको लेकर सुबह से ही जेल के बाहर राखी बांधने वाली बहने पहुंच गई थी इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम यहां पर किए गए थे।