अपने अधिकार के लिए पीड़ित महिला ने लगाई कलेक्टर से गुहार

बिना तलाक के पति ने की दूसरी शादी, अब पहली पत्नी और बच्चों को पति मारने की दे रहा धमकी

रत

लाम, शहर की ही एक महिला ने अपने पति पर बिना बताए दूसरी शादी करने और महिला व उसके बेटे को धमकाने, गली गलौच व सरकारी दफ्तरों में जुटी जानकारियों के साथ सर्विस रिकॉर्ड से नाम कटवाए जाने के आरोप लगाए है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। मामले में पीड़ित शैतानबाई  52 वर्ष निवासी खातीपुरा हनुमान राम मंदिर ने अपने पति मोहनलाल पानोला पर बिना बताए दूसरा विवाह कर दूसरी पत्नी ललिता बाई से कर लिया जिससे पति मोहनलाल को दूसरी पत्नी से दो बच्चे भी है। अविदेका ने बताया कि उसका पति मोहनलाल से 1978 में हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ था। पीड़ित शैतान बाई ने पति मोहनलाल पर गाली गालोच करने मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं खाचरोद कोर्ट के आदेश के बाद से भरण पोषण 4 हजार रुपए तो दिया जा रहा है लेकिन अब आवेदिका को किसी तरह का प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया गया है। जबकि पति मोहनलाल ने उसके पिता और आवेदीका के ससुर केसुराम का खातीपुरा स्थित मकान भी चालाकी से बेच दिया। पति मोहनलाल अपनी दूसरी पत्नी के साथ राजीव नगर में शमशान के पास एक मकान खरीदकर उसमे निवासरत है। अब तक किसी तरह का कोई हिस्सा नहीं दिया गया। आवेदिका और उसके दो बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर है। आवेदिका ने बताया कि उसका पति मोहनलाल रेलवे के आई डब्ल्यू 2 विभाग में खलासी के पद पर है जो 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत हो जाएगा। आवेदिका महिला ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से उसका हक दिलवाने की मांग की है। हिंदू विवाह अधिनियम में  है कि कोई हिन्दू पुरुष या महिला बिना तलाक दिए दूसरी शादी नही कर सकता है।