मक्का और तुवर की फसल के बीच उगा रखी थी नशे की खेती,धराया

मक्का और तुवर की फसल के बीच उगा रखी थी नशे की खेती,धराया

रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम में एक किसान फसल की आड़ में नशे की पौध तैयार करते गिरफ्तार हुआ है। पुलिस की दबिश में खुली पोल के बाद अवैध मादक पदार्थ की पौध तैयार करने वाला किसान पहले तो गिड़गिड़ाया और फिर कबूला कि इससे अच्छी कमाई हो जाती है। आरोपी किसान के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
बिलपांक थाने के बिरमावल चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर ग्राम जैतपाड़ा में दबिश दी गई थी। आरोपी किसान रुघनाथ (48) पिता पीरू भाभर ने अपने खेत में मक्का, मिर्च और तुवर की फसल के बीच अवैध तरीके से गांजे के पौधे उगा रखे थे। उक्त खेत से गांजे के कुल 16 पौधे जब्त किए गए। पुलिस ने पाया कि आरोपी रुघनाथ भाभर लंबे समय से फसल की आड़ में अवैध नशे के पौधे तैयार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है।