चुनावी नाकाबंदी में सैलाना पुलिस को मिली 36 किलो चांदी, बिल नही मिला,युपी से रतलाम होकर राजस्थान के बांसवाड़ा ले जा रहे थे दो व्यक्ति यह चांदी

चुनावी नाकाबंदी में सैलाना पुलिस को मिली 36 किलो चांदी, बिल नही मिला,युपी से रतलाम होकर राजस्थान के बांसवाड़ा ले जा रहे थे दो व्यक्ति यह चांदी

रतलाम। जिले की सैलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 36 किलो से अधिक के चांदी के जेवर बरामद किए हैं। बरामद जेवर की कीमत 25 लाख रुपए के लगभग है। यूपी के दो व्यक्ति यह जेवर लेकर बांसवाड़ा जा रहे थे।
रतलाम के सैलाना में विधानसभा क्षेत्र में चेक पोस्ट पर रतलाम पुलिस ने 36 किलो 700 ग्राम चांदी बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। चांदी के साथ दो भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।  उत्तरप्रदेश के आगरा से राजस्थान के बांसवाड़ा लेकर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के चलते सोमवार सुबह 5.30 बजे चेकिंग के दौरान रतलाम-बांसवाडा की एक बस में आगरा के दो युवकों के बैग की तलाशी ली गई। दोनों युवक रतलाम से बांसवाड़ा के लिए बस में सवार हुए थे। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सतीश परमार एव मुकेश मेघवाल ने बस की चेकिंग की तो दो अलग-अलग बैग में पॉलीथिन में पैक 36 किलो से अधिक चांदी पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने बिल उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने अपने नाम बहादुर पिता खूण्डी, प्रताप पिता खूण्डी नाई की मंडी ( ढागरा चौराहा आगरा) बताया है। उन्होंने बताया कि वह यह चांदी उत्तरप्रदेश के आगरा से राजस्थान के बांसवाडा लेकर जा रहे थे।