साईबर क्राईम से सुरक्षा के लिए पेम्पलेट का विमोचन ,पुलिस और महिला बाल विकास विभाग ने मिलकर बनाया पोस्टर

साईबर क्राईम से सुरक्षा के लिए पेम्पलेट का विमोचन ,पुलिस और महिला बाल विकास विभाग ने मिलकर बनाया पोस्टर

रतलाम। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत् साईबर क्राइम से सुरक्षा पर एसपी कार्यालय और महिला बाल विकास कार्यालय के संयुक्त सहयोग से बने  स्टीकर और पैम्फलेट का विमोचन कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने किया। कलेक्टर मीटिंग हॉल में एडीएम श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, एडीएम  आर.एस. मण्डलोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, एसडीएम रतलाम शहर संजीव कैशव पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महन्त, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक एवं बीबीबीपी नोडल अधिकारी कुमार अंकिता पण्ड्या, महिला बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारी, स्थानीय बीबीबीपी सेक्शन लीडर पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम वाघेला, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्रीमती प्रियंका बैरागी एवं जिला शाखा प्रभारी श्रीमती यशोदा कुंवर राजावत की उपस्थिति में किया।
साईबर क्राईम से सुरक्षा पर बने स्टीकर और पैम्फलेट की विषय सामग्री संग्रहण में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा, साईबर क्राइम प्रभारी अमित कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनाराण सूर्यवंशी, मयंक व्यास और विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।
साईबर क्राईम से सुरक्षा पर बने स्टीकर और पैम्फलेट का वितरण साईबर क्राईम से सुरक्षा पर आयोजित होने वाली परियोजना स्तरीय कार्यशालाओं में शासकीय विद्यालय की बालिकाओं, शासकीय छात्रावास की बालिकाओं, आंगनवाडी केन्द्र की किशोरी बालिकाओं को किया जाएगा, जिससे साईबर क्राइम के बारे में एवं साईबर क्राईम से बालिकाओं की सुरक्षा हो सके। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हो सके साथ ही साईबर क्राईम से बालिकाएं सुरक्षित हो सके।

- इन बातों को रखे ध्यान
साईबर क्राईम होने पर तत्कला साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर सूचना देकर सहायता ले।
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
ऑनलाईन चैट पर आपत्तिजनक/ अंतरंग फोटो/वीडियो आदि सांझा न करें।
अनजान नंबरों से वीडियो कॉल रिसीव न करें।
ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई वॉलेट्स/ नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहे।