रतलाम चैंपियन लीग में आज से सेमीफाइनल मुकाबले -कल फाइनेंस सर्कल ने ब्रदर्स यूनाइटेड को 10 विकेट से मैच हराया

रतलाम। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्देश्य से आयोजित रतलाम चैंपियन लीग में आज से सेमी फाइनल मुकाबले शुरू होंगे।
समिति के दिनेश पोरवाल, जयेश राठौर, यतेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि 5 मार्च को संध्या 6 बजे फाइनेंस सर्कल विरुद्ध ब्रदर्स यूनाइटेड और रात्रि 9 बजे जे सी इलेवन विरुद्ध हाट रोड सुपर किंग्स के मध्य खेला गया।
मनीष सुरेखा, मणिलाल गांधी, समाजसेवी राजेश मूणत, राजेश तिवारी, प्रीतेश गादिया जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष मध्य प्रदेश रिजन, वाजिद खान डायरेक्टर जेसी बैंक, जुबिन जैन, द्वारकाधीश महेश्वरी, झमक भरगट अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन, विनोद मूणत, निर्मल मूणत आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
फाइनेंस सर्कल विरुद्ध ब्रदर्स यूनाइटेड के मध्य मैच में पहले बल्लेबालजी करते हुए ब्रदर्स यूनाइटेड ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 70 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाज निर्मल हादे 21, सिद्धेश 15, वरुण ने 14 रन का योगदान दिया। जवाब में फाइनेंस सर्किल टीम ने 10 विकेट से मैच जीत लिया। बल्लेबाज अंकित और दिलीप ने 3 छक्के और 08 चौके की मदद से बड़ी जीत दर्ज कराई।
जे सी इलेवन विरुद्ध हाट रोड सुपर किंग्स के मैच में पहले बल्लेबालजी करते हुए हाट रोड सुपर किंग्स ने 10 ओवर 98 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसी इलेवन ने 10 ओवर में 84 रन ही बना सकी।
इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, अशोक चौटाला देव शंकर पांडे, यतेंद्र भारद्वाज, विकास कोठारी, गौरव जाट, जनरैल सिंह, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत, जयेश राठौर, राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव, अविनाश शर्मा, योगेंद्र सिंह जादौन सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।