खुदा सैयद दरगाह पर उर्स का आयोजन, निशुल्क निकाह-विवाह भी हुआ, एस एम ओ फाउंडेशन ने की सराहनीय पहल
रतलाम (coverstory24) । हजरत दादा खुदा सैयद दरगाह पर उर्स का आयोजन किया। जिसमें अलग अलग आयोजन किए गए थे। हजरत दादा खुदा सैयद दरगाह परिसर पर चादर पेश करते हुए विभिन्न कार्यक्रम कराए गए। इसके साथ ही एस.एम.ओ. फउंडेशन द्वारा रतलाम एक रोजा जश्न समन दिवान का आयोजन हुआ, इस मुबारक मौके पर सर्वधर्म विवाह सम्मेलन सम्पन्न कराया गया। यहा लगातार 6 टा निशुल्क विवाह-निकाह भी करवाया गया। एसएमओं फाउंडेशन के सैयद आवेश अली ने जानकारी देते हुए बताया कि फउंडेशन द्वारा सर्वधर्म सभा सम्मेलन में 13 जोडो की शादी करवाई गई। जिसमें 6 हिन्दू समाज के जोडो विवाह किया और 7 मुस्लिम जोडो का निकाह करवाया गया। इसके साथ ही नवदंपत्ति को उपहार स्वरूप एसएमओ.फउंडेशन ने गृहस्थी का सामान भेंट किया। इस मौके पर विवाह में आये हिन्दू-मुस्लिम दोनों समाज के लोगो के शाकाहारी भंडारे का भी आयोजन करवाया गया था। शहर में हजरत दादा खुदा सैयद दरगाह पर एक ही मंडप के नीचे हिन्दू मुस्लिम जोडो का विवाह हुआ हिन्दू जोडे जहा पर मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि के फेरे ले रहे थे। यह विवाह पंडित संजय शिवशंकर दवे ने संपन्नत करवाया तो वहीं मौलाना हाफिज द्वारा निकाह पढ़वाया गया। इस आयोजन में रतलाम, पडसोडी, रतलाम जिले, से एवं साथ ही धार, झाबुआ मंदसौर, नीमच, जावरा देवास, उज्जैन जोड़े शामिल हुए थे।
समारोह आये वर-वधुओं साथीयों के अलावा रतलाम शहर के नागरिकों के लिये भंडारे का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सैयद मोहब्बत अली, सैयद अफसार अली, विनोद बाफना, भरत राठौर, एहमद अली, साहिद अली, फिरोज खान, इकरार चौधरी, मोहम्मद मिया साहब, बाबू बाई आदि का सराहनीय योगदान रहा।