वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा ट्रेक मेन्टेनर संगोष्ठी आयोजित : ट्रेक मेन्टेनर रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा ट्रेक मेन्टेनर संगोष्ठी आयोजित : ट्रेक मेन्टेनर रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी

रतलाम। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मण्डल द्वारा आयोजित ट्रेक मेन्टेनर संगोष्ठी एवं मण्डल कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट रतलाम मे सम्पन्न हुई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मण्डल रेल प्रबधक रतलाम रजनीश कुमार , विशेष अतिथि आर.जी.काबर संयुक्त महामंत्री एनएफआईआर एवं महामंत्री वेरेमस, अशफाक अहमद अपर मंडल रेल प्रबन्धक रतलाम, अरिमा भटनागर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी, बी.के.गर्ग सहायक महामंत्री वेरेमस एवं बी.एन.डाबी मंडलमंत्री भावनगर उपस्थित थे l 

मंडल रेल प्रबन्धक रजनीश कुमार ने अपने सम्बोधन मे बताया कि ट्रेकमेन्टेनर विपरित परिस्थितियो मे भी कड़ी धूप, बरसात, तेज ठण्ड के बीच अपना कार्य सुचारु रुप से करते है, इन्हे सुविधाए अवश्य दी जाना चाहिए साथ ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान ट्रेक मेन की स्वयं की सुरक्षा रख कर कार्य करने की भी सलाह दी l

आर.जी.काबर संयुक्त महामंत्री एनएफआईआरए महामंत्री वेरेमस ने अपने सम्बोधन मे बताया कि कड़ी मेहनत करने वाले ट्रेकमेन्टेनर केटेगरी को 4200/- ग्रेड पे. का लाभ शीघ्र दिलवाया जायेगा एवं उन्होंने रतलाम मण्डल मे आवश्यकता से कम रेलवे आवासो की समस्या के निराकरण एवं जर्जर आवासो के मरम्मत हेतु पर्याप्त फण्ड आवटन हेतु रेल्वे बोर्ड स्तर पर चर्चा करने की बात कही l काबर द्वारा वेरेमस एवं एनएफआईआर द्वारा ट्रेकमेन्टेनर केटेगरी के लिए किए जा रहे कार्यो एवं रेल्वे बोर्ड स्तर पर लंबित मांगो पर प्रकाश डाला तथा ट्रेकमेन्टेनर केटेगरी को सुरक्षित रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए सुरक्षा पूर्वक कार्य करने का आग्रह किया। 

अशफाक अहमद अपर मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन मे बताया कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रेकमेन्टेनर अहमद योगदान देते है।

 अरिमा भटनागर वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी ने अपने सम्बोधन मे कार्मिक विभाग द्वारा अपनाई जा रही नई तकनीक के बारे मे विस्तृत रुप से बताया।

 बी.के.गर्ग सहायक महामंत्री वेरेमस ने अपने सम्बोधन मे वेरेमस द्वारा ट्रेकमेन्टेनर संवर्ग हेतु रतलाम मंडल मे किए गए कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त बी.एन.डाबी मंडलमंत्री भावनगर वेरेमस, चैतन्य चाौधरी संयुक्त मंडलमंत्री वेरेमस तथा रणधीर गुर्जर इंजीनियरींग शाखा सचिव ने ट्रेक मेंटेनर से संबधित सेफ्टी के बिन्दुओ एवं समस्याओ पर अपना उदबोधन दिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वल एवं सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया l

कार्यक्रम के प्रारम्भ मे स्वागत भाषण एवं ट्रेक मेंटेनर संगोष्ठी के उद्देश्य से मण्डल मन्त्री अभिलाष नागर द्वारा अवगत कराया गया l मण्डल कार्यकारिणी बैठक के दौरान मण्डल मे ड्यूटी के दौरान मृत रेल कर्मियों को मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l

इस अवसर पर वे.रे.म.संघ के अतुल सिंह राठौर, सचिन मिश्रा, बलराम बड़गोट्या , योगेश पाल, महेन्द्र गौतम, एस.के.यादव, महेन्द्र सिंह राठौर, गौरव संत, संजय कुमार, मनोज खरे, धनंजय शर्मा, गौरव ठाकुर, अरविन्द शर्मा, आशाराम मीणा, दीपक गुप्ता, हिमांशु पेटारे, वापी चैधरी, अशोक टंडन, आदि सैकड़ो की संख्या मे रतलाम मण्डल के मजदुर संघ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ट्रेकमेन्टेनर साथी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन मण्डल राजेंद्र चौधरी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन प्रताप गिरी मंडल अध्यक्ष वेरेमस ने माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ l उपरोक्त जानकारी मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे द्वारा दी गई l