सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा रतलाम जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगात

सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा रतलाम जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगात

रतलाम सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के अल्कोहल प्लांट की भूमि पर राशि रु 8.95 करोड़ की लागत से सड़क, नाली एवं अन्य अधोसंरचना विकास कार्यों का कार्य प्रारंभ  एवं औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में राशि रु 14.79 करोड़ की लागत से बनी सड़क,नाली ,पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया गया यह विकास कार्य एक वर्ष की समयावधि के भीतर पूर्ण कराया  गया जिसका  माननीय मंत्री जी के द्वारा आज फ़ीता काटकर शुभारंभ किया गया, इसके साथ ही पर्यावरण  संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया । इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने स्थानीय उद्योगपतियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उद्योग हितैषी योजनाओं को देश प्रदेश के अन्य उद्योगपतियों से साझा करने का आग्रह किया जिससे अन्य प्रदेशों से भी लोग मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो जिससे स्थानीय  लोगों और युवाओं को इसका लाभ मिल सके, हमारा यह प्रयास रहेगा कि रतलाम को मध्यप्रदेश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में पहचाना जाए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप जी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष  श्री प्रदीप उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि प्रमोद जी व्यास सुशील छाजेड़ सुरेंद्र जी पोरवाल एवं लघु भारती के अध्यक्ष अनिल सारडा उपस्थित थे जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी द्वारा माननीय मंत्री जी एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय जी को भेंट की गई।

 कार्यक्रम का संचालन उद्योगपति श्री शैलेंद्र सुरेखा ने किया एवं कार्यक्रम में आभार श्री अतुल बाजपेई महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रतलाम  ने माना कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहार रखा गया था। इस मौक़े पर लघु उद्योग भारती के संयुक्त सचिव संजय व्यास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रकाश अवतानी इकाई सचिव रोहित मालपानी मालवा प्रांत समीडिया प्रभारी संदीप सकलेचा उपाध्यक्ष अंचित पोरवाल, वरुण पोरवाल ललित पटवा संदीप व्यास ललित चोपड़ा विजय धनोतिया राजेश रांका कुंदन सोनी अभिषेक मंत्री निलेश बोर्डिया मनीष मूलचंदानी रघुवीर सोलंकी विश्वनाथ प्रतापसिंग हिरेंद्र मालपानी चंद्रप्रकाश सारडा अशोक पोरवाल अनिल चोपड़ा रिंकू कृष्णानी धर्मेंद्र माँरु  आदि उपस्थित थे।