उज्जैन कमिश्नर डॉ. संजय गोयल ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर

उज्जैन कमिश्नर डॉ. संजय गोयल ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया
रतलाम। रतलाम के प्रवास पर आए उज्जैन कमिश्नर डॉक्टर संजय गोयल ने बुधवार को जिले के मतदान केदो पर पहुंचकर मतदाता सूची परीक्षण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान डॉ. गोयल रतलाम, बाजनखेड़ा तथा जड़वासाकला के मतदान केदो पर पहुंचे। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव उपस्थित थे।
 कमिश्नर डा. गोयल ने रतलाम की सिंचाई कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 152 पर पहुंचकर वहां मौजूद बीएलओ से नवीन मतदाताओं की संख्या जोड़े गए, घटाए गए आंकड़ों की जानकारी पूछी। अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आई नवीन मतदाता सुश्री शाहीन से भी चर्चा की। उसके कैरियर लक्ष्य  की प्राप्ति के लिए शुभकामना भी दी। इसके पश्चात ग्राम बाजनखेड़ा में मतदान केंद्र क्रमांक 146 में बीएलओ श्री विष्णु शर्मा से चर्चा करके नवीन मतदाताओं की जानकारी प्राप्त की। गांव की सूची में हुए संशोधनों की भी जानकारी प्राप्त की, निर्देशित किया कि मतदाता सूची में कोई भी मृत व्यक्ति का नाम नहीं रहे। वहां मौजूद स्कूली बच्चों से चर्चा करते हुए उनके मध्यान भोजन, गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि उनको मध्यान भोजन मिलता है, पाठ्यपुस्तक भी मिल रही है। कमिश्नर डॉक्टर गोयल ने ग्राम जड़वासाकला में भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी प्राप्त की। बीएलओ रजिस्टर के बारे में भी पूछताछ की।