जिले के 177820 किसानों को मिली 35 करोड़ 56 लाख 40 हजार की  राशि, किसान सम्मन निधि की 20वी किस्त जारी

जिले के 177820 किसानों को मिली 35 करोड़ 56 लाख 40 हजार की  राशि, किसान सम्मन निधि की 20वी किस्त जारी

रतलाम

प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 20वी किस्त का वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि उपज मंडी समिति रतलाम सहित ग्राम पंचायत/मंडी/कृषि विज्ञान केन्द्रों/एफ.पी.ओ. केन्द्रों/प्राथमिक कृषि ऋण समितियों मे देखा गया। जिसमें देश के लगभग 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड रुपए का वितरण वाराणसी से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार एवं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिराम शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एक नई केंद्रीय योजना है जो देश के सभी भू-धारकों वाले किसानों के परिवारों को कृषि और संबद्धित गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरत के लिए विभिन्न की खरीद के लिए अपनी वित्तीय जरूरतो को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। इसके तहत किसानों को साल भर में 6000 रूपए दिए जाते हैं।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राही भू-धारक किसानों को हर 4 महीने में 2000 रूपए की तीन किस्तों में कुल 6000 रूपए की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। योजना में अभी तक 19 किस्तों का लाभ प्रदान किया जा चुका है। आज प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी उत्तर प्रदेश से 20वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया। जिसमें रतलाम जिले के योजना अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राही 177820 किसानों को राशि 35 करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपए का लाभ प्राप्त हुआ। तहसील रतलाम शहर 13541, रतलाम ग्रामीण 31992, जावरा 30152, पिपलोदा 27995, आलोट 19404, ताल 20641, बाजना 9468, सैलाना 15743, रावटी 8884 किसान तहसीलवार लाभान्वित हुए।

 कृषि उपज मंडी समिति रतलाम द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु किसान पुरस्कार का ड्रॉ निकाला गया। जिसमें श्री चैन सिंह/भारतीसिंह रैन पोस्ट बिलपांक को प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, श्री पप्पू/गोडीराम कोलीखुर्द को द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपए, श्री ओंकारलाल/ बप्पालाल मांगरोल को द्वितीय पुरस्कार 15000 रूपए, श्री अशोक मीणा/ बद्रीलाल खजूरनाला को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए, श्री शंकर लाल/गोविंद मांगरोल को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए, श्री दशरथ/राम सिंह इटावा माताजी को तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए, श्री देवीलाल/पुनाजी धराड़ को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रूपए, श्री राजेश/देवराम मथुरी को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रूपए, श्री शंकर लाल/गोविंद मांगरोल को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रुपए, श्री राजेश/पूनम चंद गचूर को चतुर्थ पुरस्कार 5000 रूपए प्रदान किए गए।

 जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री मथुरालाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व किसान आयोग अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिराम शाह  श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री भानु प्रसाद, मनोज जैन, किसान नेता श्री राजेश पुरोहित, श्री समर्थ पाटीदार, श्री संदीप पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी श्री अनिल भाना, मंडी सचिव श्री एमएस मुनिया, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, श्री राजेंद्र व्यास, श्री गजेन्द्र मेहता, श्री पंकज मावर आदि समस्त मंडी कर्मचारी एवं किसान उपस्थित रहे।