शस्त्र कला प्रदर्शन ने बनाया रिकार्ड,  नारी शक्ति ने 2100 तलवारों से किया था शस्त्र प्रदर्शन

शस्त्र कला प्रदर्शन ने बनाया रिकार्ड,  नारी शक्ति ने 2100 तलवारों से किया था शस्त्र प्रदर्शन

रतलाम : रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के बैनर तले 2100 नारी शक्ति ने पोलो ग्राउंड में किए गए शस्त्र कला कौशल प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फार्मर मिसेज यूनिवर्स इंडिया व नोबल बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की मप्र डायरेक्टर डा. दिव्या पाटीदार, इनविजीलेटर प्रीतांशु पटेल ने रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संस्थापक मुन्नालाल शर्मा, समिति की पूरी टीम तथा सभी नारी शक्ति व सभी ट्रेनरों को बधाई दी। शस्त्र कला प्रदर्शन ने नोबल बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की। डा. पाटीदार ने कहा कि महिलाओं ने अपनी कला और साहस का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने प्रदर्शन की सराहना की।