डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों में आक्रोश,मांगे पूरी नहीं हुई तो मजदूर संघ बैठेंगे भूख हड़ताल पर

डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों में आक्रोश,मांगे पूरी नहीं हुई तो मजदूर संघ बैठेंगे भूख हड़ताल पर

रतलाम (coverstory24) । लोको मोटिव केयर सेंटर (डीजल शेड) में कार्यरत सैकड़ो कर्मचारी अपनी समस्याओं के संबंध में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ कार्यालय पहुंच कर अपनी समस्याओ को मंडलमंत्री अभिलाष नागर व मण्डल अध्यक्ष प्रताप गिरी के समुख रखी।

लोकोमोटिव केयर सेंटर ( डीजल शेड) रतलाम में कार्यरत रेल कर्मचारी साथी दिनांक 10 जून 2024 को सैकड़ो की संख्या मे वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल उपाध्यक्ष श्री अतुल सिंह राठौर , शाखा सचिव गौरव ठाकुर , शाखा अध्यक्ष आसाराम मीणा के नेतृत्व में संघ कार्यालय मे उपस्थित हो कर लोकोमोटिव केयर सेंटर में कार्य के दौरान हो रही समस्याओं से मंडल मंत्री एवं मंडल अध्यक्ष को अवगत करवाया व प्रशासन द्वारा अनैतिक तरीके से दी जा रही पनिशमेंट चार्जसीट के विषय में बताया।

 कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि पिछले 6 माह में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा छोटे छोटे कारणों से चार्ज शीट प्रदान कर दी गई है जबकि डीजल शेड पूरी निष्ठा से कम संसाधन मे कार्य कर रहा है जिससे लोकोमोटिव केयर सेंटर के कर्मचारियों मे सीनियर डीएमई के प्रति भारी आक्रोश है इसके अतिरिक्त नियम विरुद्ध आदेश जिसमे गेट पर ताला लगाना, सुपरवायाजेंर्स को रोज सेल्फी खींचकर अपनी उपस्तिथि प्रमाणित करवाना, परीक्षा आयोजित करना जैसे मनमाने आदेशों के कारण औद्योगिक शांति भंग हो रही है। मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया मंडलमंत्री अभिलाष नागर द्वारा कर्मचारीयों को आश्वस्त किया गया है कि संघ किसी भी रेल कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगा व इस विषय में लोकोमोटिव केयर प्रशासन से चर्चा कर हल निकाला जाएगा यदि निराकरण नहीं होता है तो आज दिनांक 12 जून से प्रतिदिन कार्यालय समय पश्चात् 17 से 17:30 बजे तक डीजल शेड गेट पर प्रदर्शन किया जायेगा एवं दिनांक 26 जून के बाद भूख हड़ताल पर वेरे मजदूर संघ बैठेगा