देशभक्ति के तराने गूंंजे, हर तरफ लहराया तिरंगा
-स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगाठ पर इस बार खाचरौद नाका मंडी प्रांगण में हुआ मुख्य आयोजन, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों व अभिभावकों का सम्मान हुआ
जावरा। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगाठ पर शहर से लेकर गांवों तक देशभक्ति के तराने गूंजे और जगह-जगह तिरंगा लहराया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सम्मान एवं सेवा के कार्यक्रम भी हुए। जावरा में मुख्य समारोह इस बार खाचरौद नाका क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुआ जहा विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष रुकमणी हाड़ा ने ध्वजारोहण किया और जनपद अध्यक्ष अलका शाह ने सीएम के संदेश का वाचन किया। इस दौरान तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, स्काउट के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामचंद्र पोरवाल की धर्मपत्नी सज्जनबाई पोरवाल, राजमल बरेया और मधुसुदन जायसवाल का विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा, एसडीएम अनिल भाना, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, सीएसपी दुर्गेश आरमो, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचटटा ने सम्मान किया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों एवं अभिभावको के साथ स्कूल बच्चों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित सामुहिक नृत्य की प्रस्तुतिया दी। प्रथम स्थान पर मॉडल स्कूल रहा, द्वितीय स्थान पर उत्कृष्ट स्कूल रहा। विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।