किरायेदार ही निकला चोर, लाखो की नगदी समेत जेवर बरामद

किरायेदार ही निकला चोर, लाखो की नगदी समेत जेवर बरामद

रतलाम। रतलाम के माणक चौक थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। कैंसर पीडि़त मकान मालिक शेर खान निवासी लक्ष्मी नगर के अस्पताल में भर्ती होने के दौरान शातिर किरायेदार सोहेल (27) पिता इफ्तेखार पठान निवासी मोलाना आजाद नगर, हालमुकाम लक्ष्मी नगर ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सवा पांच लाख रुपए की नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद शातिर आरोपी सोहेल ने शंका न हो इसके लिए स्वयं द्वारा मकान मालकिन मुकर्रम चाची को मोबाइल फोन पर चोरी की जानकारी भी दी थी।पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सोहेल के पास से चोरी की गई नगदी सहित आभूषण जब्त किए हैं।

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एडिशनल एसपी खाखा ने बताया कि माणक चौक पुलिस को फरियादी मुकर्रम पति शेर खान निवासी लक्ष्मी नगर ने अपने घर में चोरी की वारदात को लेकर सूचना दी थी। फरियादी ने बताया कि उनके पति शेर खान केंसर की बीमारी से पीडि़त होने के कारण 11 और 12 जून-2024 को रतलाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान फरियादी मुकर्रम घर पर ताला लगाकर अस्पताल गई थी। 12 जून-2024 को फरियादी मुकर्रम के घर में किराये से रहने वाले सोहेल ने महिला को मोबाइल पर जानकारी दी की आपके घर का ताला टूटा हुआ है और बदमाशों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। शातिर किरायेदार सोहेल की सूचना पर फरियादी मुकर्रम घर पहुंची और पाया कि अज्ञात बदमाश 4 लाख 35 हजार रुपए नगदी सहित करीब 90 हजार रुपए कीमती के आभूषण चुरा ले गया है। सूचना मिलने पर मौके पर सीएसपी अभिनव वारंगे और माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने पहुंच जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को फरियादी मुकर्रम के किरायेदार सोहेल पर शंका हुई। इसके बाद पुलिस किरायेदार सोहेल को हिरासत में लेकर थाने पहुंची और पूछताछ के दौरान उसने वारदात को अंजाम देना कबूला। पुलिस ने शातिर आरोपी सोहेल पिता इफ्तेखार पठान के घर में रखे चोरी के नगदी राशि और जेवर भी बरामद किए। एडिशनल एसपी खाखा के अनुसार आरोपी लोहे की आलमारी बनाने का काम करता है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए कुल 5 लाख 25 हजार की नगदी और आभूषण जब्त कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
सराहनीय कार्य के लिए टीम होगी पुरस्कृत
एडिशनल एसपी खाखा ने बताया कि चोरी की बड़ी वारदात को सुलझाने में माणकचौक थाना प्रभारी सिंगार के अलावा सहायक उपनिरीक्षक बसील गणावा, प्रधान आरक्षक नारायणसिंह जादौन, दिलीप सिंह रावत, अमिचंद सिंगारे, रणवीर सिंह सहित आरक्षक गोविंद गेहलोत, वीरेंद्र बारोड़, संदीप शर्मा सहित अशरफ खान की भूमिका सराहनीय है। सराहनीय कार्य के लिए उक्त टीम को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।