आबकारी विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब की तस्करी, कार से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, ताल पुलिस ने 10 पेटी शराब जब्त की, आबकारी अधिकारी नींद में सो रहे

आबकारी विभाग की लापरवाही से क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब की तस्करी,  कार से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, ताल पुलिस ने 10 पेटी शराब जब्त की,  आबकारी अधिकारी नींद में सो रहे

कार से हो रही थी अवैध शराब की तस्करी, 10 पेटीशराब  जब्त परिवहन, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, आबकारी विभाग नींद में सो रह

ताल। अवैध शराब की धरपकड़ में ताल पुलिस को सफलता मिली है। ताल थाना अंतर्गत पुलिस चौकी खारवाकला पुलिस ने मुखबीर सुचना पर एक स्विफ्ट कार के अंदर अवेध रूप से 10 पेटी प्लेन मदिरा शराब जो कि करीबन 90 लीटर शराब होकर शराब परिवहन करते वाहन जप्त करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। परंतु अज्ञात शराब तस्कर जंगल का फायदा उठा कर वाहन मय शराब के जंगल मे छोड कर  मोके से भाग गये, जिसमे पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामला जांच मे लिया है।वाहन मालीक की तलाश कर रही है। इसके साथ ही आबकारी विभाग नींद में सोया हुआ है और इस क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब की तस्करी हो रही है। लेकिन आबकारी अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे।

रतलाम पुलिस अधिक्षक अमीत कुमार द्वारा संपुर्ण रतलाम जिले मे अवेध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों एवं इसकी मध्यस्थ चैन पर वार करते कार्रवाई करते हुवे जिले मे निरंतर अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान अंतर्गत पुलिस को मुखबीर से मिली सुचना पर अवेध शराब परिवहन करते स्विफ्ट कार जप्त की है। पुलिस चौकी खारवाकला के चौकी प्रभारी दिनेश राठौर ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि कुछ लोग एक कार से अवेध रूप से शराब लेकर आ रहे  है तो पुलिस ने दल बल के साथ मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुवे 13 नवंबर को घेराबंदी कि जिसमे प्रातः 11 बजे के करीबन एक स्विफ्ट कार दिखाई दी जिसका पिछा करने पर  अज्ञात लोग उक्त वाहन को आबुपुरा दौलतगंज मगरा के जंगल के समीप कार छोड कर जंगल की और भाग गये।वाहन की तलाशी करते उक्त  कार जिसका नम्बर एम पी 13 सी ई 3153 है,
है के अंदर से अवेध रूप से परिवहन हो रही 10 पेटी देशी शराब प्लेन क्वार्टर की मिली जो कि उसकी मात्रा करीबन 90 लीटर होकर कीमत 33000/-रूपये तैंत्तीस हजार रूपये के लगभग है। इसी प्रकार उक्त स्विफ्ट कार की कीमत 600000 /-रूपये छःलाख रूपये है।पुलिस ने अज्ञात तस्कर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर वाहन एवं शराब जप्ति मे ले ली है।साथ ही उक्त अवेध शराब के मामले मे प्रथम दृष्ट्या वाहन मालीक जो कि घिनोदा खाचरोद उज्जैन जिले का बताया जा रहा है उसकी तलाश जारी है। वहीं पुलिस की कार्यवाही से कहीं न कहीं अवेध शराब तस्करी मे संलिप्तो मे खलबली मची हुवी है।

नकली शराब माफिया सक्रिय

विश्वस्त सुत्रों की माने तो ताल एवं आसपास के  क्षेत्र मे  अवेध रूप से शराब तस्करी के साथ साथ  शराब तस्कर कथित रूप से नकली शराब बनाने का मामला बडे स्तर पर चला रहे है और कथित रूप से बडी मात्रा मे असली शराब के नाम पर नकली शराब खपाई जा रही है।यदि पुलिस अधिक्षक अमीत कुमार  इस संबंध मे इस बिंदु पर सुक्ष्मता से ध्यान देते हुवे जानकारी निकाले तो इस अवेध धंधे का बडा रैकेट सामने आ सकता है।