जीवन सिंह शेरपुर के जनसंपर्क, में नगरवासियों का मिल रहा भरपूर प्यार

जीवन सिंह शेरपुर के जनसंपर्क, में नगरवासियों का मिल रहा भरपूर प्यार

जावरा। विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क जारी है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है।
जावरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर के जन संपर्क ने रफ्तार पकड ली है, जहां उन्होंने सोमवार को विधानसभा के अरनियागुर्जर,हल्दुनि,हसनपालीया,आकतवासा कुशलगढ़, अंगेठी, कंचन खेड़ी, सोहनगढ़ ऊपरवाडा़, बरगढ़,उमठ पलिया,बडायला चौरासी
गांवों में डोर-टू-डोर जन संपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की इस दौरान जनता ने उन्हें खूब समर्थन कर आर्शीवाद दिया जगह जगह स्वागत किया गया व फल फ्रूड से तोला गया वहीं हसनपालीया व उमठ पालीया में मुस्लिम समुदाय ने फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया।



किसान, समरथ पाटीदार बोले-किसानों की समस्या विधानसभा में उठा सके आज तक ऐसा कोई विधायक नहीं है जितने भी  विधायक बने उन्होंने ने किसानों कि बात नहीं करी हमें ऐसा विधायक चाहिए जो विधानसभा में बोल सके और किसानों  की बात पहुंचा सके इसलिए जीवन सिंह शेरपुर को वोट दे और इन्हें विधानसभा भेजें आप की हर समस्या का समाधान होगा।



किसान राम जी पाटीदार बोलें-किसान परेशान हैं,युवा परेशान हैं आप हमनें ने 70 सालों से दोनों पार्टियां को वोट देकर विधानसभा भेजा लेकिन आज तक विकास के नाम पर शुन्य है इसलिए आज हमें दल गत की राजनीति से उठ कर जिवन सिंह शेरपुर को वोट करना पड़ेगा जो जावरा विधानसभा आज तक विकास नहीं हुआ वो काम पांच सालों में होगा।
जीवन सिंह शेरपुर बोले जावरा विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे मिटाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
आज तक आप की ग्राम सभा की बैठक में कोई विधायक नहीं आया होगा लेकिन मैं आऊंगा जावरा में एक स्टेडियम बनाऊंगा जहा से तैयारी कर हमारे विधानसभा के युवा अंतरराष्ट्रीय स्थर पर पहुंच कर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके।  विधायक के एक लेटर पेट पर गरीब का इलाज हो सकता है लेकिन विधायक ने आज तक वह काम नहीं करा आपके यहां कितने गरीब है कितने बेरोजगार हैं उनसे विधायक को कोई मतलब नहीं है आप ने दोनों पार्टियां को पर विश्वास कर लिया एक बार मेरे ऊपर कर के देखिए
विपत्ती के समय हर मतदाता के साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है, लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस मौके गांव के वरिष्ठ लोग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।