डॉ.अभय ओहरी कल भरेंगे नामांकन, बढ़ेगी भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें

डॉ.अभय ओहरी कल भरेंगे नामांकन, बढ़ेगी भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें

काग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद जयस से चुनाव लड़ेंगे, ग्रामीण अंचल में है मजबूत पकड़

(कवर स्टोरी 24) रतलाम । जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जयस ने डॉक्टर अभय ओहरी को रतलाम ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। डॉ.अभय ओहरी कल 27 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। डॉक्टर और इसके पहले कांग्रेस से टिकट के मजबूत दावेदार थे लेकिन उनकी जगह लक्ष्मण सिंह डिंडोर को प्रत्याशी बनाया गया है। जिसके बाद ओहरी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकले थी। इसके बाद जयस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें डॉक्टर अभय ओहरी को रतलाम ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया है। अभय ओहरी का रतलाम ग्रामीण में खासी पकड़ ही और उनके समर्थक भी ज्यादा ही। इनके निर्दलीय मैदान में उतरने से रतलाम ग्रामीण में त्रिकोणीय मुकाबला होगा और कांग्रेस भाजपा को नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही डा ओहरी को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।

उल्लेखनीय है की जयस ने गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अपनी तीसरी सूची जारी की है जिसमे पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। सूची में रतलाम ग्रामीण विधानसभा से डॉ.अभय ओहरी, जोबट में रिंकू बाला डावर, नेपानगर से बिलोर सिंह जमरा, महू से प्रदीप मावी और महेश्वर से डॉ. मंशाराम एम.आर. सोलंकी प्रत्याशी बनाया गया हैं।

-कल निकलेगी नामांकन रैली

जयस प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी कल 27 अक्टूबर को पुराने क्लेक्टोरेट में नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 11 बजे पोलोग्रांड  से नामांकन रैली निकलेगी। यहां से वे रैली के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सर्कल से होते हुए पुराने कलेक्ट्रेट भवन पहुंचेगी जहां वे नामांकन दाखिल करेंगे।