देर रात रतलाम पहुंचे सीएम यादव, आज विधायक मथुरा बा के गांव में करेंगे करोड़ो के विकास कार्यो का भूमिपूजन, मंत्री काश्यप समेत भाजपाईयों ने किया स्वागत

देर रात रतलाम पहुंचे सीएम यादव, आज विधायक मथुरा बा के गांव में करेंगे करोड़ो के विकास कार्यो का भूमिपूजन, मंत्री काश्यप समेत भाजपाईयों ने किया स्वागत

रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कुंडाल में ५० से अधिक निर्माण कार्यो के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर आज दोपहर में रतलाम आने वाले सीएम करीब १० घंटे पहले रात में ही रतलाम आ गए। सीएम उज्जैन से बाय रोड रतलाम पहुंचे तो प्रशासनिक अफसरों को नए इंतजाम करना पडे। सीएम के रतलाम आगमन पर मंत्री काश्यप समेत विभिन्न भाजपाईयों ने उनका स्वागत किया।


दरअसल सीएम मोहन यादव आज रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कुंडाल गांव से 245.91 करोड़ रुपये के 57 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए दोपहर में करीब सवा बारह बजे हेलीकॉप्टर से सीधे ग्राम कुंडाल पहुंचने वाले थे । प्रशासन ने बकायदा इसके लिए गांव में ही हेलीपेड भी बनवाया था। सीएम यहा 158.64 करोड़ की लागत से 37 कार्यों का लोकार्पण और 87.27 करोड़ की लागत से 20 कार्यों का भूमि पूजन करने वाले है। साथ ही शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाना है। उल्लेखनीय है कि गांव कुंडाल रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर का गृह गांव है और इसी के चलते रतलाम ग्रामीण विधायक और उनके समर्थको समेत भाजपाईयों में भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह रहा है। रात में जैसे ही सीएम रतलाम पहुंचे तो प्रशासन ने आनन-फानन में इंतजाम किए। 


 सीएम के आने की खबर मिलते ही सर्किट हाउस जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया। शास्त्री नगर से लेकर दो बत्ती और फ्रींगज चौराहों तक वाहनों की नो-एंट्री रही। वाहन चालकों को दूसरे रास्तों से निकाल दिया गया और किसी को भी सर्किट हाउस मार्ग पर नहीं जाने दिया गया।


 इस बीच सर्किट हाउस पर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, साइंस कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, पवन सोमानी और आईजी उमेश जोगा ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार भी मौजूद रहे। स्वागत के समय कैबिनेट मंत्री काश्यप ने सीएम को गुलदस्ता दिया तो सीएम ने गाडी में से पोर पंख निकाल मंत्री काश्यप को भेंट कर उनका स्वागत किया।