चौराना में टयूबवेल पर दबंगो का कब्जा, जनसुनवाई मे शिकायत, उम्मीद लेकर पहुंचे ५७ आवेदक, अधिकारियों को बताई अपनी समस्या

रतलाम। मंगलवार को जनसुनवाई में 57 - आवेदन आए। मारपीट के बाद कार्रवाई नहीं होने, पेड़ काटने और प्रदूषण करने समेत अन्य परेशानियां लेकर लोग आए। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में लोगों की = परेशानी सुनने के बाद अपर-कलेक्टर डॉ. शालिनी पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश दिए। सरपंच के साथ बिलपांक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौराना के ग्रामीण परेशानी लेकर आए। अफसरों को बताया कि शासकीय भूमि पर लगे ट्यूबवेल को लेकर गांव के दबंगों ने मारपीट की है। थाने पर शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। सरपंच पूनम गौरव मूणत ने बताया कि गांव में सरकारी जमीन पर ट्यूबवेल है। 15 साल पहले खुदवाया गया था। इससे पूरे गांव में पानी की अपूर्ति होती है। मोटर खराब होने और ट्यूबवेल के आसपास गोबर व उखेड़ा डालने से पेयजल में गंदगी आ रही। ग्रामीणों के कहने पर पति गौरव मूणत 28 फरवरी को वहां गए थे और मोटर सुधरवाने व ट्यूबवेल के आसपास मुरम डलवाने की बात कही थी। गांव के शंभूसिंह पिता अमरसिंह पंवार समेत अन्य ने पति के साथ मारपीट की और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। थाने में शिकायत की लेकिन एफआईआर के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहन चौरसिया, सुरेश, शिवनारायण चौरसिया, सुखदेव, यश, पूनमचंद पांचाल, महेश, भगवान सिंह, जितेंद्र, मुकेश, अनोखीलाल आदि मौजूद रहे। शंभू सिंह ने बताया कि ट्यूबवेल के पास कोई गंदगी नहीं है। गौरव अपने साथियों के साथ आया था और अभद्र व्यवहार करने लगा था। इसको लेकर कहासुनी हो गई थी। बिलपांक पुलिस ने पूनम की रिपोर्ट पर शंभूसिंह पंवार, रामसिंह, मंगलसिंह पंवार, हिम्मतसिंह और शंभूसिंह पंवार की रिपोर्ट पर गौरव मूणत, शुभम मूणत के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रखा है।
60 से अधिक हरे-भरे पेड़े काटे, कार्रवाई नहीं की गई
प्रीतम नगर निवासी कन्हैयालाल पिता शंकरलाल मालवीय ने बताया कि सर्वे नंबर 861/3 रकबा 0.2400 हेक्टेयर व आसपास के किसानों की कृषि भूमि के आसपास लगे 60 से अधिक हरे-भरे पेड़ काट दिए गए। इसमें चंदन, बबूल, बेर, अरनी, नीम के हैं। उसने बताया कि इसको लेकर बिलपांक थाने, मौजा पटवारी को भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। उसने बताया कि रामचंद्र, उम्मेदराम, प्रहलाद, शांतिलाल, कालू, भरत, राकेश मोहन आदि ने मशीन से पेड़ कटवाए हैं।
ईंट भट्टों के कारण बीमारियों का खतरा
गंगासागर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि गंगासागर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की पूर्व दिशा में ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। इससे धुआं और अन्य गैसों का उत्सर्जन दिन-रात होने से नागरिकों को दमा व अन्य बीमारियों का खतरा है। इन अवैध ईंट भट्ठों को हटाया जाए।