शक्ति अभिनंदन अभियान और 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन
रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में भारत शासन की मिशन शक्ति योजना के घटक ’’हब’’ की 100 दिवसीय गतिविधियों को समापन आज किया गया। समापन समारोह के साथ ही ’’शक्ति अभिनंदन अभियान’’ और ’’10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ अन्तर्गत् ’’महिलाओं से संबंधित एक्त व नवीन कानूनों पर कार्यशाला’’ एवं ’’महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण पर संगोष्ठी’’ का आयोजन कलेक्टर सभागृह में किया गया। आयोजन के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर राधा महन्त, सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या, सहायक संचालका रवीन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण और महिला समुदाय उपस्थित रहा।
अपर कलेक्टर श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए और उद्बोधन में बताया कि महिला का शिक्षित होने के साथ आत्मनिर्भर होना बदलते परिवेश पर अति आवश्यक है। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी गोल्डन राय द्वारा महिलाओं के हितार्थ विभिन्न एक्ट और 3 नये कानून की जानकारी दी। डिप्टी कलेक्टर राधा महन्त द्वारा महिला की शिक्षा के साथ-साथ महिला की आत्मनिर्भरता को आवश्यक माना गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात् महिलाओं द्वारा लाल वस्त्र धारण और साफा पहन कर दुपहिया वाहन से ’’महिला सुरक्षा जागरूकता’’ पर रैली निकाली गयी । रैली को कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई। रैली की अगवानी हब की नोडल अधिकारी कुमारी अंकिता पण्ड्या ने की । रैली का शुभारंभ ’’मैं भारत की नारी हूं, फूल नहीं चिंगारी हूं’’ के साथ हुआ। महिलाओं द्वारा पूर्णआत्मनिर्भरता के साथ एक सशक्त नारी के रूप में रैली निकाली गई । महिलाओं के हाथों में महिला शक्ति के विभिन्न नारों की और ’’मिशन शक्ति लोगो’’ की तख्तियां थी। महिला सुरक्षा की रैली रतलाम के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी जिसका समापन गुलाब चक्कर पर हुआ। हब लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा उपस्थित महिलाओं को ’’बेटी बचाओ, बेटी पढाओं’’ की शपथ दिलवाई गई और गरबा पांडालों में आरती के पूर्व उपस्थित जनसमुदाय से ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ की शपथ गृहण करवाने की अपील की।
भारत शासन के 100 दिवसीय ’’हब’’ की गतिविधियों का समापन कर महिलाओं ने विभिन्न नारों और ’’मिशन शक्ति के लोगो’’ के साथ गरबा रास किया और ’’महिला सुरक्षा’’ का आह्वान करते हुए महिलाओं द्वारा हर्षोउल्लास के साथ ’’आदिवासी नृत्य’’ की भी प्रस्तुती की गई। भारत शासन और मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला हितार्थ योजनाओं का क्रियान्वयन एक उत्सवी माहौल में तब्दील कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा और आभार सहायक संचालक कुमारी अंकिता पण्ड्या द्वारा माना गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे- हब लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत, लिपिक- श्रीमती पुष्पा नरवरिया, पर्यवेक्षक श्रीमती सुशिला व्यास, नीलम वाघेला, ज्योति सोनी, ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा सोनगरा, निरंजना परासिया, गीता शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।