छठे सावन सोमवार को तिरंगामय होगी बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा

छठे सावन सोमवार को तिरंगामय होगी बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा


- भगवान भोलेनाथ के साथ भारतमाता के होंगे दर्शन
- प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार निकाल रहा निशुल्क यात्रा

रतलाम। रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा सावन एवं अधिक मास के प्रत्येक सोमवार को निकाली जा रही निशुल्क बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा इस बार तिरंगामय होगी। छठे सावन सोमवार 14 अगस्त को निकलने वाली यात्रा में भोलेनाथ की विशालकाय प्रतिमा के साथ भारतमाता के भी दर्शन होंगे। श्रद्धालुओं के हाथों में तिरंगा होगा। इस बार भी 2 हजार श्रद्धालूओं को उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा पर ले जाएंगे। यात्रा श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रात: 7 बजे सुश्री महिमा जी व्यास दीदी के आतथ्यि में प्रारंभ होगी।
रतलाम शहर से पहली बार शहरवासियों को उज्जैन महाकाल तीर्थ की निशुल्क यात्रा रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा कराई जा रही है। यात्रा को लेकर शहरवासियों में उत्साह अपार है। प्रतिदिन शहरवासी अपना पंजीयन कराने आ रहे हैं। राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि सनातन धर्म की अलख जगाने, देश, प्रदेश व रतलाम शहर में खुशहाली की कामना को लेकर शहरवासियों को उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन की निशुल्क यात्रा कराई जा रही है। यात्रा काशी विश्वनाथ महादेव की पूजा-अर्चना एवं अभिषेक कर 108 पवित्र स्थानों के जल कलश की पूजा कर प्रारंभ की जाएगी। इस जल से बाबा महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद भजन संध्या का आयोजन कर देश, प्रदेश एवं रतलाम शहर के लिए खुशहाली की कामना की जाएगी। इस बार की यात्रा तिरंगामय होगी। भगवान भोले के भजनों के साथ देश भक्ति के गीत गूंजायमान होंगे। श्रद्धालूओं के हाथों में तिरंगा होगा। भारतमाता के दर्शन भी होंगे। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहर के समस्त धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों व सर्व समाज से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।
इन मार्गों से होकर निकलेगी यात्रा
यात्रा बसों एवं चार पहिया वाहन से काशी विश्वनाथ मंदिर सिविक सेंटर से-प्रारंभ होकर, शास्त्री नगर, पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, कस्तुरबा नगर, आशाराम बापू नगर, शुभम श्री, डोंगरे नगर, सागोद रोड, बाजना बस स्टैंड, लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, गणेश मांगलिक भवन रामगढ़, रविदास चौराहा, फूलमंडी, ऊंकाला रोड, इटावा रोड चौराहा, सालाखेड़ी नगर सीमा से होते हुए उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन 100, शास्त्री नगर कार्यालय पर निशुल्क किए जा रहे हैं।