राजस्व मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी से आहत जिले के तहसीलदार आज से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

राजस्व मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी से आहत जिले के तहसीलदार आज से 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

रतलाम। राजस्व मंत्री करणसिंह  वर्मा की अमर्यादित टिप्पणी से आहत जिले के तहसीलदारो मैं काफी नाराजगी है। इसको लेकर जिले के तहसीलदारो ने कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने की जानकारी दी। मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ को प्रांतीय पटवारी संघ जिला रतलाम ने अपना नैतिक समर्थन दिया है। इसके साथ ही जिले के सभी तहसीलदार शासकीय ग्रुप से लेफ्ट हो रहे हे। जिसकी जानकारी भी उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से दी है। 

ज्ञापन में तहसीलदारों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ‌द्वारा चलाये जाने वाले विविध कार्यक्रमों और योजनाओं को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए राजस्व अधिकारी संवर्ग सदैव पूरी निष्ठा से जुटा रहा है। शासन द्वारा चलाये जाने वाले राजस्व महाभियान 1.2.3 के अंतर्गत पूरे प्रदेश के राजस्व अधिकारियो ने दिन रात कार्य करके कार्यक्रम को सफल बनाया है। वर्तमान में चल रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी अपनी पूरी ऊर्जा से पारिवारिक जिम्मेदारियों तक को दरकिनार कर शासन के अभियान को सफल बनाने के लिए दिनरात कार्य कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी पिछले 01 वर्ष में मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग के कार्यों की प्रशंसा की गयी है। पिछले एक वर्ष में 2 चुनाव का सफलतम संचालन, साइबर तहसील के माध्यम से त्वरित नामांतरण एवं 3 महाभियान के क्रियान्वयन के बावजूद प्रदेश के राजस्व परिवार के मुखिया राजस्व मंत्री द्वारा 10 जनवरी 25 को संवर्ग की महिला साथी के प्रति सार्वजनिक मंच से की गई अमर्यादित टिप्पणी से पूरा संवर्ग आहत है। पूर्व में भी  मंत्री जी द्वारा संवर्ग के सदस्य को मंच से निलंबित किया गया था। जबकि उक्त प्रकरण में श्रीमान कलेक्टर और आयुक्त महोदय द्वारा की गयी जाँच में है। प्रदेश के राजस्व परिवार के मुखिया द्वारा संवर्ग की निर्दोष महिला सदस्य के प्रति की गयी अमर्यादित टिप्पणी समूचे संवर्ग के मनोबल को तोड़ने वाली है। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ ऐसी टिप्पणी पर खेद व्यक्त करता है तथा अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए  13 जनवरी से 15 जनवरी 25 जनवरी तक 3 दिवस के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लेता है। इस दौरान सभी संघ के सभी सदस्य शासकीय वाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो जायेंगे तथा अवकाश पर रहेंगे। संवर्ग के सभी सदस्य शासन की योजनाओं के साथ है। किन्तु निर्दोष सदस्यों का मंच से किए जाने वाले अपमान के विरोध स्वरुप 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।