गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,जावरा में भी उत्साह से मना गणतंत्र दिवस

गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,जावरा में भी उत्साह से मना गणतंत्र दिवस

रतलाम में मुख्य समारोह - केबिनेट मंत्री काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, जिलेभर में रहा राष्ट्रीय पर्व का उत्साह
रतलाम । रतलाम जिले में  गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह, उमंग, हर्ष उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के  पोलोग्राउंड पर आयोजित हुआ जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री  चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
 कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान एवं हर्ष फायर हुआ, समृद्धि के प्रतिक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उडाए गए। कार्यक्रम में पुलिस, एस.ए.एफ., होमगार्ड, आदि बलों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार तथा पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा भी थे।  इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं संस्कृति पर आधारित आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शासकीय विभागों द्वारा अपनी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियो पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। मंत्री काश्यप के हाथों उत्कृष्ट अधिकारी,


जावरा में भी उत्साह से मना गणतंत्र दिवस
-मुख्य समारोह में नए भारत एवं राम मंदिर उत्सव की थीम पर स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जावरा में भी उत्साह दिखाई दिया। जनपद अध्यक्ष रुकमणी हाड़ा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष अनम कड़पा, एसडीएम अनिल भाना, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर अमन का संदेश दिया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत दी गई। इन प्रस्तुतियों में राम मंदिर के उत्साह की झलक और नए भारत की थीम भी प्रस्तुत की गई।