रतलाम ग्रामीण सीट पर स्थानीय उम्मीदवारों ने किया बाहरी का विरोध

रतलाम ग्रामीण सीट पर स्थानीय उम्मीदवारों ने किया बाहरी का विरोध

रतलाम। विधानसभा चुनाव की सीट क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण में काग्रेंस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं लगातार बाहरी उम्मीदवार का विरोध कर रहे है और स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहें है । जिला पंचायत के बाहर हाथों में बाहरी उम्मीदवार मुर्दाबाद के पर्चे लेकर काग्रेंस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता  विरोध कर रहें थे। विरोध करने वालों का कहना है हम सब स्थानीय एक है हमें बाहरी उम्मीदवार नही चाहिए स्थानीय कार्यकर्ता या स्थानीय नेता कोई भी उम्मीदवार चलेगा हम उसें जीताकर लाएगें मगर बाहरी नेता उम्मीदवार नही चाहिए  ग्रामीण क्षेत्र में तीन से चार बाहरी नेताओं के सम्भावित उम्मीदवारों के नाम लगातार सामनें आ रहें है ईन नामों को लेकर काग्रेंस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहलें ही प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को अपना विरोध दर्ज करवा चुकें है । हालांकि की अह तक काग्रेंस ने किसी के नाम की घोषणा नही करी हें  मगर कार्यकर्ता व पदाधिकारी लगातार बाहरी उम्मीदवार का विरोध कर रहे है।
इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मी देवी खराडी, थावरलाल भूरिया, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस किशन सिंगाड, पूर्व मंडी अध्यक्ष दयाराम खराडी, मंडी सदस्य सविता भवर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दशरथ भाबर, सेवादल अध्यक्ष रानी राजीव देवदा जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजीव देवदा, जिला महासचिव युवा कांग्रेस अनिल कटारिया, मंडलम अध्यक्ष ईश्वर भाबर, जनपद सदस्य देवीलाल अमलियार, प्रदेश महासचिव आदिवासी विकास परिषद प्रेमसिंह गामड आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल गामड जिला युवा कांग्रेस सचिव विजय खदेडा गोपाल निनामा आदि उपस्थित थे।