दिलावर मामा कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे सघन जनसंपर्क, रात में टीम के साथ बना रहे योजना

दिलावर मामा कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे सघन जनसंपर्क, रात में टीम के साथ  बना रहे योजना

जावरा। जावरा विधानसभा क्षेत्र में दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच अन्य दल या निर्दलीय उम्मीदवार भी पूरी प्लानिंग और मेहनत के साथ चुनाव लड़ रहे है। चुनाव मैदान में कानूनी बाधाओं के चलते देरी से जनसंपर्कशुरु करने के बावजूद आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार दिलावर मामा अपनी स्पीड बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है। 
 गौरतलब है कि दिलावर खान मामा पर विभिन्न आरोपों के चलते कानूनी कार्रवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने उन्हे राहत दी तो इसी के चलते उन्होने अपने चुनावी अभियान को पूरी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ाना शुरु कर दिया। भाजपा-कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की तरह दिलावर मामा भी सुबह ७ बजे से पहले ही जनसंपर्क के लिए निकल रहे है और देर रात तक जनसंपर्क कर रहे है। इस दौरान कही उन्हे फलो से तोला जा रहा है तो कही पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया जा रहा है। इसी के साथ जनसंपर्क में दिलावर खान कभी किसी चाय की दुकान पर पहुंचते है तो अपने चुनाव निशान केटली का उल्लेख करते हुए वे केटली उठाकर खुद ही चाय पिलाने लगते है। गांव में जनसंपर्क करते हुए दिलावर खान यह विश्वास दिला रहे है कि वे हर पीडि़त, शोषित और वंचित व्यक्ति की लड़ाई लडऩे चुनाव मैदान में उतरे है और सभी ने आशीर्वाद दिया तो वे विधानसभा पहुंचकर इस आवाज को और बुलंद करेंगे तथा सबको राहत दिलाएंगे। अपने भाषण एवं मतदाताओं से चर्चा में दिलावर खान आजाद समाज पार्टी के एजेंडे भी आम जनता को बता रहे है और सबका साथ सबका विकास और सबकी सुनवाई का वादा कर रहे है। दिन में जनसंपर्क के बाद दिलावर ता मेें पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपनी टीम के साथ अगले दिन की चुनावी कार्ययोजना पर चर्चा करते है तो वहीं सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए कम समय में अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का आग्रह भी करते है। दिलावर खान की इस सक्रियता और उम्मीदवारी को लेकर मंशा से उनके समर्थक भी उत्साहित हो रहे है।