हब सप्ताह के तहत गणेश पांडालों से लेकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस में लिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प

हब सप्ताह के तहत गणेश पांडालों से लेकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस में लिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प

रतलाम। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक एवं हब की नोडल अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या के सफल मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में भारत शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हितार्थ मिशन शक्ति की इकाई हब अन्तर्गत् 100 दिवसीय गतिविधियों के दौरान सप्ताह 14 ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ लाम बंदी सप्ताह’’ का विशाल आमजन द्वारा स्वागत किया गया। एक ओर गणेश पांडाल में कहीं बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर रंगोली, कन्या पूजा और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर शपथ समारोह मना तो वही दूसरी ओर ’’जश्ने ईद मिलादुन नब्बी’’के शुभ अवसर पर जश्न-ए-जुलुस के दौरान हब अन्तर्गत् सप्ताह 14 ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ लाम बंदी सप्ताह’’ पर विशाल जनसमुदाय द्वारा बनाए गए विभिन्न स्वागत बैनर तले बेटी की महत्ता को स्वीकार कर बेटियों का स्वागत किया, एवं समुदाय ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ की शपथ को दिल से स्वीकारा। साथ ही जिले अन्तर्गत् संचालित वनस्टॉप सेण्टर द्वारा कार्यालीयन स्टॉफ व समुदाय को ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ की शपथ दिलाई गई। इस तरह हब के सप्ताह 14 का हुआ भव्य शुभारंभ। समारोह में महिला बाल विकास की टीम द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।