रतलाम ग्रामीण में तीसरी बार मथुरा बा भाजपा के उम्मीदवार बने, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा मकवाना को पड़ी भारी

रतलाम ग्रामीण में तीसरी बार मथुरा बा भाजपा के उम्मीदवार बने, कार्यकर्ताओं की उपेक्षा मकवाना को पड़ी भारी

घोषणा होते ही डामर ने संघ कार्यालय और मंदिरों में दर्शन के लिए दौड़ लगाई, बोले-पार्टी का भरोसा कायम रखेंगे

रतलाम। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक मथुरालाल डामर को तीसरी बार रतलाम ग्रामीण विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने विधायक मकवाना का टिकट काटते हुए मथूरा बा को जैसे ही उम्मीदवार बनाया समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उत्साह के साथ स्वागत करने पहुंचे। इधर टिकट मिलते ही मथुरा बा ने संघ कार्यालय से लेकर भाजपा  के वरिष्ठ नेताओं से मिलने और मंदिरों में दर्शन के लिए दौड़ लगा दी। कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 60 हजार पार का नारा लगाया। टिकट की घोषणा के बाद डामर सबसे पहले कोटेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के बाद रतलाम स्थित संघ कार्यालय पहुंचे।
डामर आज रविवार को सुबह काछी बडौदा (रूनीजा) स्थित गणेश मंदिर, विरुपाक्ष महादेव बिलपांक व सातरूंडा स्थित कंवलका माता मंदिर पर दर्शन पूजन करेंगे।
श्री डामर के स्वागत के लिए पहुंचे समर्थकों ने पहले आतिशबाजी की और फिर ढोल की थाप पर जमकर थिरके। जश्न के दौरान भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के साथ धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ समर्थक भी उपस्थित रहे। डामर के स्वागत का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस दौरान कोई फूलों की माला, तो कोई दुप्पट्टा औढाकर और साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन करता दिखाई दिया। मथुरालाल डामर ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभर है। 2013 में जो जनता ने आशीर्वाद दिया था इस बार वो दोगुना मिलेगा। गांव के किसान भाइयों, गरीबों और प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकास कार्य करना प्राथमिकता रहेगी।

पूर्व गृहमंत्री के घर जाकर आभार माना

टिकट मिलने के बाद मथुरालाल डामर अपने समर्थकों के साथ पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के घर पहुंचे और उनका आभार माना और सहयोग करने की बात कही।