क्या सच में मरीजों के इलाज के नाम पर लूटता है रतलाम का जीडी हॉस्पिटल! मामला बीमार मरीज के हंगामा करने का, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

क्या सच में मरीजों के इलाज के नाम पर लूटता है रतलाम का जीडी हॉस्पिटल! मामला बीमार मरीज के हंगामा करने का, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

रतलाम। शहर के 80 फ़ीट रोड स्थित गीतादेवी हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर एक मरीज ने मनमाने रुपए वसूलने का आरोप लगाया था और परिजनों के साथ अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगाम भी किया था। इस मामले को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है। तीन सदस्यीय जांच दल बुधवार को अस्पताल पहुंचा। वीडियो फुटेज व प्रबंधन से चर्चा कर जांच के बिंदु तय किए। इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को जाएगी। इसके बाद कार्रवाई का खुलासा होगा।

रतलाम शहर के 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल में भर्ती युवक पेशाब और नाक में लगी नलियों के साथ अर्धनग्न अवस्था में बाहर निकलकर जमकर हंगामा किया। हाथ में पेशाब की थैली पकड़कर बाहर आया भर्ती युवक दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात मारपीट में घायल हुआ था। बीती रात उपचार के दौरान उसे मेडिकल कॉलेज से इंदौर रेफर किया था, लेकिन परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए जीडी हॉस्पिटल लेकर आए थे। भर्ती युवक का आरोप है कि उसे उपचार के दौरान अस्पताल में बंधक बना दिया था और परिजनों से लगातार राशि की मांग की जा रही है। घायल भर्ती युवक वीडियों में उपचार के लिए आमजन से जीडी हॉस्पिटल में नहीं आने की अपील करता भी सुनाई दे रहा है।

सोमवार दोपहर में 80 फीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल के बाहर राहगीरों के भीड़ जमा हो गई। राहगीर माजरा समझने के साथ युवक के शोर मचाने का वीडियो बनाने लगे। जीडी हॉस्पिटल में भर्ती युवक का नाम बंटी निनामा है। राहगीरों के वीडियो बनाने के दौरान माजरा कैद हुआ है कि उसे भर्ती करने के बाद से उपचार के नाम पर बांध दिया था और परिजनों से लगातार राशि की मांग की जा रही है। राहगीरों के बनाए वीडियो में भर्ती युवक आक्रोशित होकर साफ कहता नजर आ रहा है कि यहां पर कोई मत आना यह लोग चोर हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिसकर्मी भी पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भर्ती युवक बंटी निनामा सहित परिजनों को शांत कराने की काफी कोशिश की। राहगीरों द्वारा बताया जा रहा है कि भर्ती युवक अनाप-शनाप राशि बिल में जोडने से नाराज था। इसके अलावा उसके साथ महिलाएं भी आक्रोशित हो रही थी और उन्होंने जीडी हॉस्पिटल प्रशासन के मनमाने रवैये को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की।

वही इस हास्पिटल से जुड़ी लापरवाही व मनमानी वसूली पहले से ही जारी है। पूर्व में भी मरीज ऐसे आरोप लगा चुके है। जावरा की रहने वाली पीड़िता नैना भाटी के परिवार की अगर माने तो एक हस्ती खेलती जिंदगी गीता देवी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। तकरीबन 10 माह से मरीज पैरालिसिस की जिंदगी जी रही है। पीड़ित परिवार द्वारा 10 माह से शिकायत कर रखी है। मगर अभी तक संबंधित हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई तो दूर, जांच तक नहीं हो पाई है। बिस्तर पर पैरालिसिस की हालत में नैना भाटी न्याय के लिए इंतजार कर रही है। जिम्मेदारों को कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। ताज़ा मामले को भी जिम्मेदार दबाने के प्रयास में जुट गए है।

दो दिन पहले के घटनाक्रम के वायरल वीडियो के बाद कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जांच के आदेश दिए है। सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर के निर्देश ओर गठित टीम बुधवार को जीडी हॉस्पिटल पहुंची। टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रणव मोदी, वरिष्ठ सर्जन डॉ. बीएल तापड़िया व जिला विस्तार व माध्यम अधिकारी आशीष चौरसिया ने फुटेज की जांच की। घटना के वक्त मौजूद रहे डॉक्टर व स्टाफ से चर्चा की।

यह था वायरल वीडियो का मामला:-

उपचार के नाम मनमाने रुपए ऐंठने का आरोप लगाते मरीज बंटी निनामा ने जीडी हास्पिटल से बाहर निकलकर खूब हंगामा किया। नज़ारा देखने सड़क पर भीड़ जमा हो गई थी। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई व मोबाइल से बनाए गए। कुछ ही देर अनियमितता शहरभर में वायरल हो गई।
दरअसल मारपीट के मामले में घायल बंटी निनामा को मेडिकल कॉलेज से इंदौर रैफर किया गया था। लेकिन परिजन इसे बेहतर उपचार के लिए 80 फ़ीट रोड स्थित जीडी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।

वहीं इस मामले में कलेक्टर राजेश बाथम का कहना हैं कि जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। घटनाक्रम को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सीएमएचओ की जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
इसके साथ ही जीडी हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस मामले में अपनी साफाई देते हुए आरोपों को नाकारा है।