आवासीय कॉलोनी में मोबाईल टावर लगाने का विरोध  रहवासियों ने कलेक्टर को शिकायत की

आवासीय कॉलोनी में मोबाईल टावर लगाने का विरोध  रहवासियों ने कलेक्टर को शिकायत की

रतलाम। शहर के जावरा रोड स्थित सुन्दरलाल की चाल, अम्बेडकर नगर क्षेत्र में लगने वाले मोबाइल  टावर  लगाने का विरोध शुरू हो गया, रहवासियों ने पार्षद के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को टावर नहीं लगाने की बात कही। और बताया कि यहां टावर लगने से कई प्रकार की समस्या होगी। क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि आवासीय कॉलोनी में अवैध तरीके से मोबाईल टावर स्थापित किया जा रहा है। टावर लगने  से हमांरे क्षेत्र उसके रेडियेशन का  दुष्प्रभाव बच्चो ओर बुढों पर होगा। जिससे हम क्षेत्र वासीयों को बहुत सी बीमारिया का सामना करना पड़ सकता है । सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोई भी आवासीय कॉलोनी जहाँ पर घनी आबादी है। वहां टावर नहीं लग सकता है।  इस विषय में हम लोगो ने उस व्यक्ति को समझाने की बहुत कोशिश की किन्तु वह व्यक्ति समझने को तैयार नही है। सिर्फ पैसा कमाना ही उसने ठान रखा है। रहवासियों ने बताया कि इसके पहले भी नगर निगम के अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। आबादी क्षेत्र में लगने वाले मोबाईल टावर का बस्ती से दुर स्थापित किया जाने के आदेश प्रदान किये जावे जो जनहित में हो। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद करण  कैथवास और रहवासी महिलाओं ने कलेक्टर को अवगत कराया तो कलेक्टर ने कोई उचित जवाब नहीं दिया।