पटवारियों का प्रदर्शन, एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी:मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

पटवारियों का प्रदर्शन, एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी:मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

रतलाम के जावरा अनुभाग के पटवारियों ने स्थानीय मांगों के निराकरण नहीं होने पर शुक्रवार दोपहर प्रदर्शन किया। जावरा एसडीएम कार्यालय में एसडीएम त्रिलोचन गौड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए।
 प्रदर्शन में पिपलौदा व जावरा के पटवारी शामिल हुए। पटवारियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार जावरा भगवान सिंह ठाकुर को सौंपा। कहा कि हम सब शासन व स्थानीय प्रशासन के आदेशों का लगातार पालन कर रहे है।
शासकीय योजनाओं व विभिन्न शासकीय कार्य समय पर पूरा कर रहे है। शासकीय कार्य करने के बाद भी अधिकारी पटवारियों की मांगों एवं समस्याओं की ओर लंबे समय से ध्यान नहीं दे रहे है।
पटवारियों में स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। पटवारियों ने 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण का ज्ञापन सौंपा। जिसमें समयमान वेतनमान, स्वामित्व योजना का मानदेय, एग्रीस्टैक भत्ते का भुगतान, डीए का एरियर, सेवा अभिलेखों एवं सीआर का संधारण. निलंबन से बहाली, आदि मांगों के निराकरण की मांग की।

करेंगे चरणबद्ध आंदोलन
प्रांतीय पटवारी संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने कहा कि एक साल से पटवारियों की समस्या यथावत है। कई बार रतलाम टीएल बैठक में भी समस्या बता चुके है। लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। अब हम चरण बद्ध आंदोलन करने जा रहे है। शुक्रवार से शुरुआत की है।
 इस दौरान प्रांतीय पटवारी संघ जिलाध्यक्ष पाटीदार के अलावा जिला सचिव दीपक राठौड, पिपलौदा तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल राठौर, जावरा तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र पाटीदार पटवारी बडी संख्या में मोजूद रहे।

यह रहेगी आंदोलन की रुपरेखा
एक सप्ताह में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो 1 अगस्त अनुभाग जावरा के समस्त पटवारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
फिर भी एक सप्ताह के भीतर पटवारी की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो 11 अगस्त से अनुभाग जावरा के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। अधिकारी नहीं सुनते है तो जिले के समस्त पटवारी 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।