आखिर मुस्लिमों से इतनी नफरत क्यों!, मासूम बच्चे भी गंदी सोच का शिकार बन रहे ! तीन छोटे बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से मारपीट करते हुए जबरन जय श्री राम बुलवाते युवा का वीडियो हुआ वायरल, fir दर्ज, जांच शुरू
जमकर पिटाई से तीनों बच्चे रोते और चिल्लाते हुए दिखाई दिए बच्चों को अल्लाह का नाम लेने पर भी जमकर मारा वहीं बार बार जय श्री राम भी बुलाता रहा युवक
रतलाम। मुस्लिमों से नफरत का एक ओर ताजा मामला सामने आया है। जिसमें एक नफरती लकड़ा उन्हें चप्पलों से मार रहा है और रोने पर उनसे नारे लगवा रहा है। दरअसल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग माणक चौक थाने पहुंचे जहा थाने के बाहर जमीन पर बैठकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों की शिकायत पर वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।
वही नाबालिकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीनो बच्चों के साथ एक युवक मारपीट कर करता दिख रहा है और एक युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है वीडियो अमृतसागर तालाब के पास माणकचौक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है कि वीडियो।
दरसअल थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के कुछ थाना प्रभारी, बिलपांक थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स तैनात हुआ।
एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक समुदाय के लोग माणक चौक थाने पर आए थे और तीन बच्चों को एक युवक द्वारा मारपीट करने का एक वायरल वीडियो देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिस पर माणक चौक थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
लगातार सामने आ रहे नफरती वीडियो
पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा हे कि मुस्लिमों को टारगेट करने वाले वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ मारपीट की जा रही है। शहर सहित जिले ओर प्रदेश के साथ ही देश के कई शहरों से ऐसे वीडियो सामने आते हे जिसमें मुस्लिम युवकों, बुजुर्गो ओर अब बच्चों के साथ मारपीट की जा रही हैं। देश में आपसे भाईचारा बना रहे इसको लेकर पुलिस को सख्ती से इसे शरारती तत्वों से निपटना चाहिए, इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सभी मामलो को संज्ञान में लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए।