शहर की सफाई व्यवस्था में सामने आ रही अमले की लापरवाही -कल महापौर ने निरीक्षण किया तो काम संतोषजनक नही दिखा, वार्ड 34 के दरोगा को हटाया, 43 सफाई मित्रों का 1 दिवस एक दिवस का वेतन काटकर कारण बताओ नोटिस दिए
रतलाम। रतलाम नगर को पूर्णत: स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर सफाई कार्य हेतु संबंधितों को निर्देशित किया जा रहा है जिसके तहत 5 दिसम्बर गुरूवार को पुन: अमृत सागर क्षेत्र व वार्ड 34 की सफाई कार्य का निरीक्षण किया व वार्ड 34 में निर्देश के बाद भी कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर वार्ड प्रभारी प्रेमचन्द फथरोड को वार्ड प्रभारी के पद से हटाया।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 43 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने महू रोड स्थित डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड, रैन बसेरा का निरीक्षण किया व बस स्टैण्ड पर संचालित होटल व्यवसायी को निर्देशित किया कि चाय-कॉफी हेतु प्रतिबंधित डिस्पोजल का उपयोग ना करें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट द्वारा अमृत सागर क्षेत्र के अलावा नगर के विभिन्न वार्डो की सफाई कार्य का निरीक्षण कर नियमित सफाई के निर्देश संबंधितों को दिये।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र उमेश-दशरथ, रवि-सुरेश, राकेश-राजु, मंजुबाई-राधाकिशन, श्यामा-कन्हैया, संगीताबाई-हरीश, राजेश-प्रभु, शीला-प्रकाश, दीपक-दीनदयाल, हीरालाल-श्यामलाल, राकेश-दुलीचन्द्र, विनोद-मोहनलाल, जितेन्द्र-बेजुलाल, बबीताबाई-सतीश, सतीश-गोवर्धन, सन्नी-राकेश, देवराज-शिव, अवतार-वनराज, कमल-रामलाल, संजय-सजन, मुन्नीबाई-ईश्वर, रोहित-पवन, रवि-शंकर, रानी-महेश, मनीष-मुकेश, इन्द्राबाई-कांतीलाल, मनीष-रामलाल, मनीष-रामसिंह, सोनूबाई-योगेश, विशाल-मुकेश, राधेश्याम-रामदयाल, श्यामाबाई, ज्योतिबाई, कैलाश-बच्दु, जितेन्द्र-भारत, धन्ना-बसंत, रमेश-रतन, अजय-विनोद, रामअवतार, लताबाई-मुंशी, निरंजन-देवीलाल, अर्जून-गोविन्द व सावित्रीबाई इस तरह 43 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।
-----------