रक्तदान करने वाली संस्थाओं और रक्तवीरो को सम्मानित किया -रतलाम के अलावा खाचरौद, आलोट आदि की संस्थाओं से पहुंचे प्रतिनिधि

रक्तदान करने वाली संस्थाओं और रक्तवीरो को सम्मानित किया -रतलाम के अलावा खाचरौद, आलोट आदि की संस्थाओं से पहुंचे प्रतिनिधि

रतलाम। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में जिले के रक्तदान करने वाली संस्था व रक्तवीरो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बीजेपी अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस, सागर, डॉक्टर सी पी सिंह डॉक्टर एस धवन एवम् अध्यक्षता डाक्टर राहुल यादव ने की। इस अवसर पर वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए एम आर यूनियन के अभिषेक जैन, स्वामी विवेकानन्द संस्था खाचरोद के राहुल जैन, आलोट के नकुल जी, निस्वार्थ सेवा समिती के दीपक पांचाल, महाकाल सेवा समिति के पंकज भाटी, जगदीश बैरागी, रोटरी क्लब रतलाम सैंट्रल के हीरालाल डांगी, रामदास स्कूल के देवराज यादव, हिमालया स्कूल के भूपेंद्र सिंह, नवकार सेवा समिति बदनावर,की सारिका जैन, वंदना जेन, अलकापुरी नवयुवक मंडल के मयूर पुरोहित, एचडीएफसी बैंक के प्रफुल्ल कुमार, राजपूत समाज के धर्मेंद्र सिंह, दिलीप भंसाली, को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सिविल सर्जन डॉ.एम एस सागर ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाओं की जागरूकता के कारण जिले का नाम प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया, व जिले के थेलेसिमिया ट्रॉमा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि शहर के रक्त दान करने वाले व्यक्तिव और संस्थाओं द्वारा कीए जा रहे कार्य सराहनीय है, ज़िला चिकित्सालय मे निरंतर रक्त उपलब्ध होने से मरीजों को जीवन रक्षक का काम करता है। समाज के ऐसे संस्था व व्यक्तित्व का सम्मान कर हम अपनें आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। कार्यक्रम को समाजसेवी अश्विनी शर्मा, डाक्टर धवन ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागतश्री भगत सिंह भदौरिया, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, जी एस रावत, अनिल राठौर ने किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंकी ने आभार अभिषेक जैन ने व्यक्त किया।

पूणे की संस्था ने रतलाम आकर रक्तदाता गोविंद काकानी को सम्मानित किया
रतलाम। सन 1980 में जनकल्याण रक्त पेड़ी पुणे द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान की शुरुआत करने वाले रतलाम के शतक वीर गोविंद काकानी का सम्मान करने पुणे के वि_ल कानडे, राकेश पाटिल, डॉ.दीपक परबत, माधव चौधरी, निलेश टिंगरे एवं प्रशांत पाटिल द्वारा  विश्व रक्तदाता दिवस के  उपलक्ष में  रतलाम  आकर किया। पुणे के मित्र मंडल ने व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार जानकारी एकत्रित कर अपने यहां से रक्तदान करने की शुरुआत करने वाले  समाजसेवी गोविंद काकानी का सम्मान करते हुए कहा कि आपने पुणे से जो सेवा कार्यों की शुरुआत करी है। उसे लगातार विस्तार कर अनेक क्षेत्रों रक्तदान, नेत्रदान, लावारिस अंतिम संस्कार, मानसिक रोगी को ठीक कर उन्हें  घर भिजवाना, बिछड़े को घर पहुंचना, धार्मिक कार्यों में सक्रिय योगदान के वीडियो एवं समाचार पत्रों की कटिंग गूगल के माध्यम से देखने को मिल रही है। जिसको देखकर हम सभी को बहुत प्रसन्नता होती है। आज हम सब आपका सम्मान  कर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे ह। अपने सम्मान में समाजसेवी गोविंद काकानी ने सभी पधारे दोस्तों का हृदय से धन्यवाद अदा करते हुए पुणे की पुरानी यादों को साझा किया। उनके आग्रह को स्वीकार कर शीघ्र पूना परिवार सहित आने का आश्वासन दिया।