अमानक दवाईयो का प्रतीकात्मक सामूहिक दहन किया गया।

अमानक दवाईयो का प्रतीकात्मक सामूहिक दहन किया गया।

रतलाम। चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में  मेडिकल टीचर एसोसिएशन रतलाम के सदस्यों द्वारा शासकीय स्वशासी चिकित्सा महासंघ के तत्वाधान में दोपहर  1:30 बजे अमानक दवाईयो का प्रतीकात्मक सामूहिक दहन किया गया। इस दौरान डॉ प्रवीण सिंह बघेल अध्यक्ष मेडिकल टीचर एसोसिएशन रतलाम द्वारा बताया गया कि अमानक दवाइयां शासकीय अस्पतालों का आवंटित की जा रही है, इन अमानक दवाइयां की वजह से प्रदेश की भोली भाली जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसका गुनहगार जनता डॉक्टर को समझती है एवं इसकी वजह से डॉक्टर एवं मरीज के परिजनों में झगड़े का कारण बनती है जबकि असली गुनाहगार कोई ओर है । इस दौरान मेडिकल टीचर एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर देवेंद्र नरगावे, डॉ अनिल मीणा ,डॉ योगेश तिलकर, डॉ देवेंद्र चौहान ,डॉ शैलेंद्र डावर आदि चिकित्सक उपस्थित थे।