नामली में पहली बार आयोजित हुआ रविदास समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, 150 से अधिक युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय, समाजसेवियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान भी किया

नामली में पहली बार आयोजित हुआ रविदास समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन, 150 से अधिक युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय, समाजसेवियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान भी किया

नामली। नगर में पहली बार रविदास समाज का युवक की युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। इसके साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों व समाजसेवकों का पंचशील व महापुरुषों के छायाचित्र भेट कर किया सम्मान किया। नगर में नया बस स्टैंड परिसर में रविदास समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बहुजन महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में शिक्षा पर जोर दिया गया। बहुजन महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही गई रविदास समाज के वर वधू  के 300 निशुल्क फार्म परिचय के लिए भरे गए थे जिनमे 150 ने अपना परिचय दीया। कार्यक्रम के पहले ही लगभग 10 जोड़े संबंध  में बंध गए 1 जनवरी नए साल के दिन नई जिंदगी की शुरुआत सर्व समाज के विवाह सम्मेलन में होगी। सर्व समाज समिती के अध्यक्ष मोहन परिहार के निमंत्रण पर उज्जैन संभाग के रिटायर कर्मचारियों महिलाओ व वरिष्ठ समाज सेवको का सम्मान बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों की तस्वीर भैठ करके किया गया । धार,राजगढ़ रविदास ट्रस्ट के मुख्य अतिथि लक्ष्मण लाल डामेचा एवं उज्जैन संभाग में लगने वाले जिलों के रिटायर कर्मचारियों का पुष्प माला व गौतम बुद्ध,संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर संत शिरोमणी सतगुरु रविदास जी  महाराज,ज्योतिबा फुले साहू जी महाराज की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया गया एवं रविदास समाज की भव्य मंदिर और धर्मशाला नामली नगर में बन रही है समाज द्वारा प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा नगद सहयोग राशि भी दी गई।  परिचय सम्मेलन में उज्जैन संभाग के समस्त जिलों के युवा युवती रहे मौजूद इस मौके पर राजगढ़ धार से ट्रस्ट मंडल सदस्य ओट जी चौरसिया,दत्ती गांव रतनलाल चौहान,शंकर लाल सोलंकी,मांगीलाल धामेचा,रतलाम शिक्षक बालाराम दडिंग,आर पी एफ जाटव,जगन्नाथ सूर्यवंशी,लक्ष्मण लाल आलोट, कारूलाल यादव,नागुलाल यादव, मोहनलाल सोनार्थि,पूंजालाल मकवाना,रामलाल चंदेरिया, सीताराम परिहार, मुकेश कटारिया, भेरुलाल कटारिया, कैलाश झडगामा, बद्री लाल कटारिया,कालू लाल रांगोटा, पूनम चंद रांगोटा, राधेश्याम दडिंग, किशन लाल झडगामा, कन्हैयालाल दडिंग, संतोष परिहार,बसंतीलाल झडगामा, माखन झडगामा, फकीरचंद दडिंग, मुकेश दडिंग, कानू परिहार, अजय झडगामा, संजय बोस,शुभम परिहार, कुनाल परिहार, महिला मित्र मंडल, विष्णुबाई कटारिया, शारदाबाई परिहार, कुसुमबाई परिहार, मोहिनीबाई झडगामा, रेशम बाई झडग़ामा, गंगाबाई झडग़ामा, एवं सैकड़ों की संख्या में महिला एवं बच्चे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रविदास समाज के अध्यक्ष हीरालाल परमार (पूर्व सरपंच) सेजावता के द्वारा किया गया और एवं अंत मे आभार संतोष परिहार ने माना।