सप्त गौ मंदिर में आकर्षण का केन्द्र रही कपिला गाय -मांगल्य मंदिर में जिले का पहला गौमंदिर शुरु, गायों का कराया 56 भोग

सप्त गौ मंदिर में आकर्षण का केन्द्र रही कपिला गाय -मांगल्य मंदिर में जिले का पहला गौमंदिर शुरु, गायों का कराया 56 भोग

रतलाम/नामली। मांगल्य मंदिर स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला समिति एवं मांगल्य मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मांगल्य मंदिर धर्म क्षेत्र में प्रदेश के द्वितीय व रतलाम जिले के प्रथम गौ मंदिर का भव्य शुभारंभ समारोह पूर्वक किया गया। सर्व प्रथम विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पंच कुंडीय यज्ञनुष्ठान किया गया। जिसमें रतलाम  महापौर प्रहलाद पटेल ने भी आहुति प्रदान की एवं गौपूजन किया। इसके बाद सभी ने गौ पूजन गौ ग्रास, व गौ परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। यज्ञ कार्य पंडित शिव शंकर दवे एवं उनके साथियों के द्वारा संपन्न हुआ।आरती के उपरांत एक भव्य सभा का आयोजन किया गय।

जिसमें अतिथि के रुप में दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती श्रृंगेरी मठ, देवस्वरूप जी महाराज अखंड आश्रम, वृंदावन धाम के महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश्वरानंद जी, नगर निगम आयुक्त ए पी एस गहर वाल, संत श्री आसारामजी गुरुकुल इंदौर की प्राचार्य सुश्री रश्मि चतुर्वेदी सुप्रसिद्ध गौ सेवक दिनेश जी वाघेला, समाजसेवी  लोकेश परिहार, पंचेड आश्रम के  प्रवीण भाई एवं युवा नेता  मयंक जाट मंचासीन रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (महिला विंग )श्रीमती शीतल सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीतिका गौरव ऐरन और जिला अध्यक्ष श्रीमती सविता रघुनंदन तिवारी भी उपस्थित रहीं। सप्त गौ मंदिर में सप्त रंग की गाय  हैं। किंतु आज लोगों के आकर्षण का केंद्र जिले की प्रथम स्वर्ण कपिला गाय रही। इस अवसर पर गायों के लिए 56 भोग का भी आयोजन किया गया। अंत में समस्त को भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।