रोबोटिक आर्थोसर्जरी एवं कार्डियोलाजी से जुड़ी नई जानकारियों से रुबरु हुए डाक्टर्स
रतलाम। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रतलाम ने डॉ.उत्कर्ष गोयल इंदौर एवं मेक्लोइडस फार्मा के साथ मिलकर रोबोटिक आर्थोसर्जरी एवं कार्डियोलाजी अपडेट पर सीएमई का आयोजन आइएमए सूभेदार हाल में किया गया। इस कार्यक्रम के स्पीकर सेम्स हास्पिटल इंदौर के डॉ.उत्कर्ष गोयल (रोबोटिक आर्थोसर्जन) एवं डॉ.जयंत सूभेदार ( सीनियर फिजिशियन) रहे। कार्यक्रम का संचालन आईएमए सचिव डॉ.योगेश तिलकर ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ.स्वर्ण कांता लिखार (आइएमए अध्यक्ष), डॉ.वी वी पुरोहित, डॉ.सुनील राठौड़, डॉ.पदम घाटे, डॉ.जी पी डबकरा, डॉ.बी एल तापडिया, डॉ.कोमल सिंह लिखार, डॉ.विपिन माहेश्वरी,डॉ दीनदयाल काकानी, डॉ.निलेश वाधवानी, डॉ.सिद्धार्थ सूभेदार, डॉ.मनीष गुप्ता, डॉ.सचिन कुम्भारे, डॉ.श्रेय काकानी, डॉ.भरत परमार सहित आईएमए के सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रोबोटिक आर्थोसर्जरी एवं कार्डियोलाजी से जुड़ी सभी नवीन जानकारियों के बारे में बताया गया।