रतलाम: पंजाब केसरी समूह के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला जगतनारायण की 42वीं पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रतलाम: पंजाब केसरी समूह के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला जगतनारायण की 42वीं पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

रतलाम। पंजाब केसरी समूह के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला जगतनारायण की 42वीं पुण्यतिथि 9 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाई गई। शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। पंजाब केसरी समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म के रतलाम जिला प्रतिनिधि समीर खान ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण के पुण्य स्मरण दिवस के मौके पर लोगों को जीवन दान देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। रक्त व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है, इसलिए ही रक्तदान को महादान कहा गया है। इस दौरान रक्तदान करने वालों को कांग्रेस नेता मयंक जाट प्रकाश प्रभु राठौड़ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।


 ब्लड डोनेशन कैंप में रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी,कांग्रेस नेता प्रभु राठौड़, मयंक जाट, जितेंद्र सोलंकी, विजयसिंह चौहान, रक्त मित्र राजेश पुरोहित, दिलीप भंसाली, कचरू राठौड, सिकंदर पटेल, सुजीत उपाध्याय, आमीन हुसेन, चांदू सोंलकी, इमरान क़ुरैशी आदि उपस्थित थे।

-इन लोगों ने किया रक्तदान
अख्तर भाई, मोहम्मद हुसेन, दुष्यंत तंवर उर्फ शानू, रईस खान, कमल पाटीदार, नीलेश शर्मा, धरम वर्मा, वसीम खान, सय्यद जुबेर अली ( रिंकू), मोहम्मद सिराज आदि ने रक्तदान किया।